ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPCS 2018: आरओ-एआरओ प्री का परिणाम घोषित,15342 अभ्यर्थी हुए पास

UPPCS 2018: आरओ-एआरओ प्री का परिणाम घोषित,15342 अभ्यर्थी हुए पास

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPCS) ने शुक्रवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2017  की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कुल 809 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए...

UPPCS 2018: आरओ-एआरओ प्री का परिणाम घोषित,15342 अभ्यर्थी हुए पास
लाइव हिन्दुस्तान टीम  ,नई दिल्लीSat, 15 Dec 2018 09:54 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPCS) ने शुक्रवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2017  की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कुल 809 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए 15342 अभ्यर्थी पास हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा भी विवादों के घेरे में रह चुकी है। परीक्षा में भी प्रश्नों का विवाद सामने आ गया था।

465 पदों के लिए आरओ-एआरओ प्री 2017 परीक्षा इस वर्ष आठ अप्रैल को प्रयागराज सहित 21 जिलों में बनाए गए 1146 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। 533447 परीक्षार्थियों में से 340121 यानी 63.76 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके बाद से ही अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें