Hindi Newsकरियर न्यूज़UPP UP Police Constable Exam : UP government gave order on candidates mobile phones uppbpb UP Police exam

UPP Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों के मोबाइल को लेकर यूपी सरकार ने दिया यह आदेश

UPP Constable Exam : यूपी सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

UPP Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों के मोबाइल को लेकर यूपी सरकार ने दिया यह आदेश
विशेष संवाददाता लखनऊWed, 7 Aug 2024 02:31 AM
हमें फॉलो करें

UP Police Constable Exam : यूपी सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसे पूरी तरह  पारदर्शी, त्रुटिरहित, नकलविहीन संपन्न कराना है। मुख्य सचिव ने मंगलवार को डीएम व कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को दो पालियों में प्रस्तावित है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये। अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र के बाहर होने चाहिये। 

गड़बड़ी करने वालों की दें सूचना
यूपी पुलिस में सिपाही 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में अगर कोई गड़बड़ी का प्रयास करता है अथवा पेपर लीक करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस भर्ती बोर्ड को दी जा सकती है। इसके लिये भर्ती बोर्ड के मोबाइल नम्बर-9454457951 पर व्हाट्सऐप अथवा ईमेल satarkta.policeboard@gmail.com के जरिये संदिग्ध लोगों की शिकायत की जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी थी।

इस बार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड हर कदम पूरी सख्ती के साथ उठा रहा है ताकि कोई गड़बड़ी न की जा सके। भर्ती बोर्ड के अफसरों का कहना है कि इस परीक्षा में गड़बड़ी करने के प्रयास की जानकारी मिलती है अथवा पेपर लीक करने में गिरोह सक्रिय होता है या किसी अभ्यर्थी से गिरोह के सदस्य चयन कराने के लिए सम्पर्क करते हैं तो इसकी शिकायत मोबाइल नम्बर व ई-मेल पर की जा सकती है।  

 परीक्षा तिथि आने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार है। इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं। इस बार करीब 15 अगस्त के आसपास एग्जाम सिटी व एग्जाम डेट डिटेल्स जारी हो सकती है। एडमिट कार्ड संभवत: परीक्षा से तीन या चार दिन पहले ही जारी होंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के उनके एग्जाम सेंटर का सटीक एड्रेस पता चलेगा। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें