यूपी बोर्ड : स्कूलों में 5 अगस्त तक होंगे 9वीं से 12वीं तक दाखिले, स्क्रूटनी रिजल्ट 6 जुलाई को
यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेशभर के 27 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश पांच अगस्त तक होंगे। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने ऑनलाइन पंजीकरण का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया।
यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेशभर के 27 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश पांच अगस्त तक होंगे। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने ऑनलाइन पंजीकरण का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। हाईस्कूल कम्पार्टमेंट और स्क्रूटनी में सफल विद्यार्थियों के 11वीं में प्रवेश 20 अगस्त तक लिए जाएंगे। वहीं 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है।
कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं के विवरण और शुल्क की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर 16 अगस्त तक अपलोड होगी। दस अगस्त के बाद हाईस्कूल और इंटर के लिए प्रति छात्र 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलंब शुल्क के साथ छात्रों के विवरण 20 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। प्रधानाचार्य 21 से 31 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं की चेकलिस्ट प्राप्त कर उसकी जांच करेंगे। जांच के बाद एक से दस सितंबर तक विवरण अपडेट किया जाएगा। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। इसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।
25 अगस्त तक 9 व 11 की सूचना अपलोड होगी
कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों के विवरण और कोषागार में जमा अग्रिम पंजीकरण शुल्क की सूचना 25 अगस्त तक अपलोड की जाएगी। प्रधानाचार्य 26 अगस्त से पांच सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं की चेकलिस्ट प्राप्त कर उसकी जांच करेंगे। जांच के बाद छह से 20 सितंबर तक विवरण अपडेट किया जाएगा। इसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।
यूपी बोर्ड : स्क्रूटनी का परिणाम छह जुलाई को
यूपी बोर्ड की 2023 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी का परिणाम छह जुलाई को घोषित किया जाएगा। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों को स्क्रूटनी के कुल 24557 (हाईस्कूल 3903 व इंटर 20654) आवेदन मिले हैं। प्रयागराज में सर्वाधिक 8579 (हाईस्कूल 1349 व इंटर 7230), मेरठ 5294 (हाईस्कूल 753 व इंटर 4541), बरेली 2487 (हाईस्कूल 462 व इंटर 2025), गोरखपुर 2779 (हाईस्कूल 473 व इंटर 2306) जबकि वाराणसी में 5418 (हाईस्कूल 866 व इंटर 4552) आवेदन मिले हैं।
यूपी बोर्ड : इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट का प्रैक्टिकल अब 25 व 26 को
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन अब 25 व 26 जुलाई को होगा। 30 जून को सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने 10 से 12 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन कराने की सूचना जारी की थी। जिसे सोमवार को निरस्त करते हुए 25 व 26 को कराने का निर्णय लिया गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची तथा इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले परीक्षक प्राप्तांक संबंधित ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 जुलाई तक उपलब्ध कराएंगे। इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को प्रदेश के 96 केंद्रों पर कराई जाएगी। हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट के लिए 18400 जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के 26269 कुल 44669 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।