ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरUPMSP UP Board : छूटे प्रैक्टिकल अब दूसरे चरण में होंगे, परीक्षा केन्द्रों का ट्रायल 30 व 31 जनवरी को

UPMSP UP Board : छूटे प्रैक्टिकल अब दूसरे चरण में होंगे, परीक्षा केन्द्रों का ट्रायल 30 व 31 जनवरी को

UPMSP UP Board: पहले चरण के यूपी बोर्ड की 12 वीं के प्रैक्टिकल शनिवार को खत्म हो गए। हालांकि 22 परीक्षा केन्द्रों पर कई विषयों के परीक्षकों के न आने से प्रायोगात्मक परीक्षाएं नहीं हो पायी हैं।

UPMSP UP Board :  छूटे प्रैक्टिकल अब दूसरे चरण में होंगे, परीक्षा केन्द्रों का ट्रायल 30 व 31 जनवरी को
Yogesh Joshiकार्यालय संवाददाता,लखनऊSun, 29 Jan 2023 09:01 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पहले चरण के यूपी बोर्ड की 12 वीं के प्रैक्टिकल शनिवार को खत्म हो गए। हालांकि 22 परीक्षा केन्द्रों पर कई विषयों के परीक्षकों के न आने से प्रायोगात्मक परीक्षाएं नहीं हो पायी हैं। अब यहां के छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल दूसरे चरण में होंगे। डीआईओएस ने यूपी बोर्ड को इसकी सूचना भेजकर छूटे हुए बच्चों के प्रैक्टिकल दूसरे चरण में कराने का आग्रह किया है। जबकि अन्य परीक्षा केन्द्रों पर तय कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं पूरी हो गईं हैं। सभी केन्द्रों ने परीक्षाओं की रिकार्डिंग सुरक्षित रख ली है।

लखनऊ में 12वीं के प्रैक्टिकल के 308 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड ने पहले चरण में यहां 21 से 28 जनवरी के बीच परीक्षाओं का कार्यक्रम व परीक्षकों की सूची जारी की थी। आठ दिन में परीक्षा केन्द्रों ने परीक्षाएं करा ली हैं। इनमें से 22 केन्द्रों पर भौतिक, रसायन, बायो, भूगोल समेत दूसरे विषयों के परीक्षक नहीं आए। स्कूलों की ओर से संपर्क करने पर इन्होंने बीमारी व दूसरी कई वजहें बतायी हैं। केन्द्रों ने इनकी सूचना डीआईओएस को भेज दी है।

यूपी बोर्ड ने तय परीक्षा कार्यक्रम के गाइड लाइन जारी की है। एक कक्ष में दो शिक्षक ड्यूटी करेंगे। जिस विषय की परीक्षा होगी। उस दिन उस विषयों के शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी।परीक्षा कक्ष में 50 फीसदी शिक्षक स्कूल के व 50 फीसदी बाहर के स्कूलों के शिक्षक ड्यूटी करेंगे। 126 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किये हैं।

22 परीक्षा केन्द्रों पर कई विषयों के परीक्षक नहीं आने से यहां के बच्चों के प्रैक्टिकल नहीं हो पाए हैं। यह छूटी परीक्षाएं दूसरे चरण में कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को सूचना भेजी गई है।- राकेश कुमार पाण्डेय डीआईओएस

परीक्षा केन्द्रों का ट्रायल 30 व 31 जनवरी को

  • यूपी बोर्ड के लखनऊ में बनाए गए 126 परीक्षा केन्द्रों का ट्रायल 30 व 31 जनवरी को होगा। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों ने अपना-अपना यूजर आईडी और पासवर्ड कंट्रोल रूम में उपलब्ध करा दिया है। परीक्षा केन्द्र व परीक्षा कक्ष देखे जाएंगे। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों को सूचना भेज दी गई। दो दिन के ट्रायल में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का ट्रायल किया जाएगा। बच्चों की संख्या के अनुपात में बैठने को कक्ष तैयार हैं यह देखा जाएगा।