ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरयूपी बोर्ड 12वीं पास छात्रों के लिए सालाना 80 हजार रुपये पाने का मौका, चाहिए इतने अंक

यूपी बोर्ड 12वीं पास छात्रों के लिए सालाना 80 हजार रुपये पाने का मौका, चाहिए इतने अंक

यूपी बोर्ड 12वीं साइंस क्लास में 436/500 (87.20 प्रतिशत) या अधिक अंकों से पास करने वाले 24073 मेधावी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की ड्रीम स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 12वीं पास छात्रों के लिए सालाना 80 हजार रुपये पाने का मौका, चाहिए इतने अंक
Pankaj Vijayमुख्य संवाददाता,प्रयागराजWed, 07 Aug 2024 08:24 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड से 2024 में इंटर विज्ञान वर्ग की परीक्षा 436/500 (87.20 प्रतिशत) या अधिक अंकों से पास करने वाले 24073 मेधावी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की ड्रीम स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर योजना के तहत छात्रवृत्ति उन्हीं मेधावियों को मिलेगी जिन्होंने बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (उदाहरण के तौर पर गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान आदि) में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। 

स्कॉलरशिप के लिए पोर्टल शुरू होने पर मंत्रालय की वेबसाइट www.online.inspire.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले एलिजिबिलिटी या एडवाइजरी नोट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसे संबंधित छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि 2023 की इंटर विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 423/500 (84.60 प्रतिशत) अंक पाने वाले इस छात्रवृत्ति के लिए अर्ह थे। उससे पहले 2022 में विज्ञान वर्ग में 397/500 (79.40 प्रतिशत) या अधिक अंक पाने वाले मेधावियों से आवेदन मांगे गए थे। 

Virtual Counsellor