ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPMSP UP Board 10th,12th Exam result 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट का फॉर्मूला जारी

UPMSP UP Board 10th,12th Exam result 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट का फॉर्मूला जारी

UPMSP UP Board 10th 12th Exam result 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट निकालने के फार्मूले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद आज जारी कर दिया।...

UPMSP UP Board 10th,12th Exam result 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट का फॉर्मूला जारी
हिन्दुस्तान ब्यूरो,लखनऊMon, 21 Jun 2021 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

UPMSP UP Board 10th 12th Exam result 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट निकालने के फार्मूले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद आज जारी कर दिया। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बोर्ड रिजल्ट फॉर्मूला तय करने की सूचना दी। डॉ शर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट का फॉमूला इस प्रकार है-

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 : हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 के वार्षिक/ अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 % अंक जोड़कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यूपी बोर्ड इंटर के लगभग 26 लाख विद्यार्थियों का भविष्य इससे तय होगा। 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2021 : हाईस्कूल में कक्षा 9 के 50% और कक्षा 10 प्री-बोर्ड के 50% अंक जोड़कर 10वीं कर  रिजल्ट निर्धारित किया जाएगा। इस फॉर्मूले से हाईस्कूल के करीब 30 लाख छात्रों का परीक्षाफल निर्धारित होगा।

 

वहीं हाईस्कूल में 50-50 फीसदी 9वीं व 10वीं कक्षा के प्री बोर्ड परीक्षा के अंक लेकर रिजल्ट तैयार होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट फॉर्मूले को लेकर  मुख्यमंत्री की ओर अनुमति मिलने के बाद बोर्ड अब रिजल्ट की तैयारियां तेज करेगा।

UP Board Result Formula: कोई छात्र फेल नहीं होगा, ऐसे समझें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट फार्मूले का गणित

यूपी बोर्ड के इस फैसले से 10वीं और 12वीं के करीब 56 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट बनना शुरू हो जाएगा। एक जून को सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था। इससे पहले हाईस्कूल की परीक्षा रद्द की जा चुकी थी।

रिजल्ट निकालने से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद को इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम-1921 में भी संशोधन करना होगा। इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अधीन लिखित परीक्षा के माध्यम से ही रिजल्ट तैयार होने का नियम है। इस नियम को संशोधित करने और अधिसूचित करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा ताकि कोई कानूनी अड़चन न हो।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने 17 जून को 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला घोषित कर दिया था। देशभर में सीबीएसई बोर्ड 12वीं के करीब 12 लाख छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाना शुरू हो चुका है। सीबीएसई ने 10वीं रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मला भी जारी कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें