ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPMSP Results 2023: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से यहां चेक करें

UPMSP Results 2023: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से यहां चेक करें

UPMSP Results 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों www.upmsp.edu.in और www.upresult.nic.in पर जारी कर

UPMSP Results 2023: यूपी बोर्ड 12वीं  का रिजल्ट रोल नंबर से यहां चेक करें
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 25 Apr 2023 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

UPMSP Results 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों www.upmsp.edu.in और  www.upresults.nic.in पर घोषित किए जा चुके हैं। 12वीं में 75.52 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं महोबा स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के छात्र शुभ चपरा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूपी बोर्ड के छात्रों की सुविधा के लिए यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है। यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट घोषणा के बाद सीधे रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।

UP Board 12th Result 2023 Direct Link

UP Board Result 2023

यूपी बोर्ड 10वीं  का रिजल्ट रोल नंबर से चेक कर सेकेंगे

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया के जरिए सूचित किया था कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम, 25 अप्रैल 2023 को दोपहर बाद 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय में घोषित होगा। परिणाम  बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in व www.upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित कराई गई थीं। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 31,16,487 और इंटर में 27,69,258 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी करीब 4 लाख छात्रों ने सख्ती के चलते परीक्षाएं छोड़ दी हैं। जबकि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 6 लाख अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें