UPMSP Exams 2022: यूपी बोर्ड ने जारी की 40 जिलों के केंद्रों की अनंतिम सूची
UPMSP Exams 2022: मार्च अंत में प्रस्तावित हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2022 के लिए केंद्र निर्धारण के क्रम में यूपी बोर्ड ने मंगलवार को तकरीबन 40 जिलों की अनंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी। बचे...

इस खबर को सुनें
UPMSP Exams 2022: मार्च अंत में प्रस्तावित हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2022 के लिए केंद्र निर्धारण के क्रम में यूपी बोर्ड ने मंगलवार को तकरीबन 40 जिलों की अनंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी। बचे हुए 35 जिलों की सूची भी एक-दो दिन में अपलोड होने की उम्मीद है।
जिलों को 13 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए केंद्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन कुछ जिलों में आपत्तियों के निस्तारण में देरी होने के कारण सभी जिलों के केंद्रों की सूची अपलोड नहीं की जा सकी है।
इन केंद्रों के संबंध में किसी स्कूल के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को आपत्ति है तो वे अपने प्रत्यावेदन जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर ईमेल आईडी upmspexamcentre@gmail.com पर दो फरवरी तक भेज सकते हैं।
बोर्ड स्तर पर गठित समिति इन आपत्तियों का निस्तारण कर 10 फरवरी तक अंतिम सूची जारी होगी। 10वीं के लिए 27,43,742 और 12वीं के लिए 23,91,841 कुल 51,74,583 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कक्षा 9 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए बोर्ड ने पोर्टल भी खोल दिया है।