ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPMRCL Recruitment 2021: यूपी मेट्रो में कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने से पहले पढ़ लें जरूरी डिटेल

UPMRCL Recruitment 2021: यूपी मेट्रो में कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने से पहले पढ़ लें जरूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मेंटेनर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर विजिट कर ऑनलाइन...

UPMRCL Recruitment 2021: यूपी मेट्रो में कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने से पहले पढ़ लें जरूरी डिटेल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 07 Mar 2021 08:45 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मेंटेनर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2021 से शुरू की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रिक्त 292 पदों को भरा जाएगा। ध्यान रहे कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे। पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी डिटेल-

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन शुरू होने की तिथि- 11 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 2 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 10 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथि- 17 अप्रैल 2021

पदों का नाम व संख्या-

असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन)- 6 पद
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर- 186 पद
मेनटेनर-100 पद

आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता-

इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होना अनिवार्य है। विभाग की ओर से अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। योग्यता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जागा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से भी अभ्यर्थी को गुजरना होगा। स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साइको एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना होगा।

आवेदन फीस-

जनरल उम्मीदारों के लिए 590 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 236 रुपए बतौर आवेदन फीस देने होंगे।

आधिकारिक वेबसाइट

आधिकारिक नोटिफिकेशन

Virtual Counsellor