ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPHESC : यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती में हिन्दी के 80 पद, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज वैकेंसी

UPHESC : यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती में हिन्दी के 80 पद, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज वैकेंसी

उत्तर प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों के लिए जल्द विज्ञापन जारी होने जा रहा है।इसमें सबसे अधिक मौका हिन्दी से तैयारी करने वालों को मिलेगा।

UPHESC : यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती में हिन्दी के 80 पद, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज वैकेंसी
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,प्रयागराजTue, 05 Jul 2022 10:39 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UPHESC UP Assistant Professor Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों के लिए जल्द विज्ञापन जारी होने जा रहा है।इसमें सबसे अधिक मौका हिन्दी से तैयारी करने वालों को मिलेगा। क्योंकि उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजी 37 विषयों की रिक्त पदों की सूचना में सर्वाधिक 80 पद हिन्दी के हैं। बीएड के 75 पद जबकि रसायन विज्ञान के 70, अंग्रेजी के 62 और अर्थशास्त्रत्त् के 60 पद हैं। सहशिक्षा महाविद्यालयों में असि. प्रोफेसर के 756, महिला महाविद्यालयों में 161 पद हैं। महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 20 प्रतिशत पद आरक्षित है। आयोग ने विज्ञापन संख्या 51 के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। विज्ञापन इसी हफ्ते जारीहो सकता है।

भर्ती में रिक्त पद
हिन्दी 80, बीएड 75, केमिस्ट्री 70, अंग्रेजी 62, अर्थशास्त्रत्त् 60, वाणिज्य 49, बॉटनी 48, भूगोल 47, राजनीति विज्ञान 44, संस्कृत 43, समाजशास्त्रत्त् 42, फिजिक्स 40, प्राणि विज्ञान 33, इतिहास व शिक्षाशास्त्रत्त् 25-25, गणित 24, सैन्य विज्ञान 21, प्राचीन इतिहास 19, मनोविज्ञान 17, शारीरिक शिक्षा 13, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्रत्त् व संगीत गायन 10-10, चित्रकला नौ, विधि व उर्दू आठ-आठ, उद्यान विज्ञान, मानव शास्त्रत्त् व संगीत सितार चार-चार, कृषि अर्थशास्त्रत्त् व संगीत तबला तीन-तीन, सांख्यिकी दो व एशियन कल्चर का एक पद है।

Virtual Counsellor