UP TET 2018: आवेदन की डेट बढ़ी, लेकिन अभी भी वेबसाइट गड़बड़
TET 2018 : उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने कोशिश में लगे उम्मीदवारों को यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड ने राहत दी है। बोर्ड ने यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ाकर 7...
TET 2018 : उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने कोशिश में लगे उम्मीदवारों को यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड ने राहत दी है। बोर्ड ने यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन की आखिरी डेट बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी है। इससे पहले उम्मीदार ऑनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर तक ही कर सकते थे। इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर कर दी गई है।
बोर्ड की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in अभी भी सुचारू रूप कार्य नहीं कर रही। पहले यह वेबसाइट मंगलवार की शाम को ठीक से खुलने लगी थी। अब कभी खुल रही है तो कभी सर्वर उपलब्ध नहीं है का मैसेज शो हो रहा है।
यूपी टीईटी 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या उसके आगे की प्रक्रिया जैसे आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना या आवेदन शुल्क जमा कराने काम भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।