ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी: अटल के नाम पर भी हो सकता है स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम

यूपी: अटल के नाम पर भी हो सकता है स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम

लॉकडाउन के बावजूद लखनऊ में बनने वाले खेल वि‌श्वविद्यालय का काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल इस विश्वविद्यालय का नाम 'द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी' तय किया गया है। खेल...

यूपी: अटल के नाम पर भी हो सकता है स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम
प्रमुख संवाददाता,लखनऊMon, 06 Apr 2020 06:35 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के बावजूद लखनऊ में बनने वाले खेल वि‌श्वविद्यालय का काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल इस विश्वविद्यालय का नाम 'द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी' तय किया गया है। खेल विश्वविद्यालय की सभी कागजी कार्यवाही पर यही नाम चल रहा है। सरकार के खेल विभाग की तरफ से स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी के बिल का प्रारूप तैयार किया जा चुका है। उधर, गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को पूर्ण रूप से स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी में तब्दील करने पर करीब 44 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सबकुछ ठीक-ठाक चला तो इसे शुरू होने में दो वर्ष लगेंगे।

किसी महापुरुष के नाम पर भी हो सकता नाम
स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी के बिल का जो प्रारूप तैयार किया गया है उसमें फिलहाल इसे 'द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी' लिखा गया है। पर, इसके नाम को परिवर्तित भी किया जा सकता है। इसका नाम किसी महापुरुष के नाम हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्पोर्ट्स  यूनीवर्सिटी या पण्डित दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी भी रखा जा सकता है। नाम पर अंतिम फैसला भी जल्द किया जाएगा। यूनीवर्सिटी का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा।

कुलपति खिलाड़ी के साथ शिक्षाविद् होगा
बिल के मुताबिक राज्यपाल स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति होंगे। वहीं कुलपति स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी का दूसरा सर्वोच्च पद होगा। कुलपति की प्रमुख अहर्तताओं में  उसका शिक्षाविद् होना जरूरी होगा। उसके पास प्रशासनिक अनुभव होना जरूरी होगा। शारीरिक शिक्षाविद् या उत्कृष्ठ खिलाड़ी, उसके कई पेपर ख्याति प्राप्त जनरल में छपे हों, डाक्टरेट की डिग्री जरूरी होगी।  उम्र 62 साल निर्धारित की जाएगी।  कार्यक्रम तीन वर्ष का होगा।

मुख्य कोच भी होगा
स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी में कुलपति के बाद डायरेक्टर और डीन्स होंगे। उसके बाद मुख्य कोच होगा। रजिस्टार, परीक्षा नियंत्रक होंगे। इसके अलावा यूनीवर्सिटी संचालन के जरूरी पद होंगे। कार्यपरिषद होगी।  मुख्य कोच खेल से संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन करेगा। वह कुलपति और डायरेक्टर की खेलों से संबंधी मदद करेगा।

44 करोड़ रुपए खर्च होंगे
खेल विभाग और निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों व इंजीनियरों ने पिछले माह गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया था। उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी बनाने में वहां क्या-क्या जरूरत पड़ेगी। इसके निर्माण के लिए करीब 44 करोड़ रुपए का खर्च भी बताया गया। इसके निर्माण में करीब दो वर्ष लगेंगे।

अन्य विश्वविद्यालयों को भी देखने को कहा गया
खेल विभाग ने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि स्पोर्ट्स कॉलेज को पूर्ण रूप से स्पोर्ट्स  यूनीवर्सिटी बनाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइड लाइन भी देख  लें। साथ ही राजधानी में स्थित डा. शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय की भी निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दें।
 

Virtual Counsellor