ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी के स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए मैथ्स व साइंस की पढ़ाई हुई आसान, मिली ये कमाल की सुविधा

यूपी के स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए मैथ्स व साइंस की पढ़ाई हुई आसान, मिली ये कमाल की सुविधा

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की गणित व विज्ञान मजबूत करने के लिए क्लास साथी ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के मार्फत लर्निंग असेसमेंट संबंधी प्रश्नपत्र होंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा...

यूपी के स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए मैथ्स व साइंस की पढ़ाई हुई आसान, मिली ये कमाल की सुविधा
विशेष संवाददाता,लखनऊThu, 14 Oct 2021 01:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की गणित व विज्ञान मजबूत करने के लिए क्लास साथी ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के मार्फत लर्निंग असेसमेंट संबंधी प्रश्नपत्र होंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बीएसए को इस ऐप को डाउन लोड कर सभी छात्र-छात्राओं के साथ साझा करने का निर्देश दिया गया है। 

इस ऐप में कक्षा छह से आठ तक के गणित व विज्ञान के प्रश्नपत्र इसमें दिए गए हैं, जिसे विद्यार्थी कठिनाई स्तर के हिसाब से चुन सकते हैं। इसमें शिक्षक गृहकार्य दे सकेंगे और क्विज कराकर बच्चों के लर्निंग आउटकम को माप सकेंगे। इससे बच्चों में स्व अध्याय की प्रवृत्ति भी विकसित होगी। इस ऐप से अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी मिलेगा और रिपेार्ट लम्बे समय तक सुरक्षित रहेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें