ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Police SI Result 2022 : जारी हुई यूपी पुलिस एसआई रिवाइज्ड आंसर-की, 46 प्रश्न रद्द, 59 के उत्तर बदले गए

UP Police SI Result 2022 : जारी हुई यूपी पुलिस एसआई रिवाइज्ड आंसर-की, 46 प्रश्न रद्द, 59 के उत्तर बदले गए

UP Police SI Result : यूपी पुलिस एसआई भर्ती लिखित परीक्षा के 46 प्रश्नों को रद्द कर दिया है जबकि 59 प्रश्नों के उत्तर बदल दिए हैं। परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था।

UP Police SI Result 2022 : जारी हुई यूपी पुलिस एसआई रिवाइज्ड आंसर-की, 46 प्रश्न रद्द, 59 के उत्तर बदले गए
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 14 Apr 2022 01:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UP Police SI Result : यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी रिवाइज्ड आंसर-की जारी की है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा के 46 प्रश्नों को रद्द कर दिया है जबकि 59 प्रश्नों के उत्तर बदल दिए हैं। आपको बता दें कि यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था। परीक्षा के बाद आंसर-की जारी की गई थी और इस पर आपत्तियां मांगी गई थी। अभ्यर्थियों द्वारा भेजी गई तमाम आपत्तियों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया जिसमें 105 आपत्तियां सही पाई गई हैं। 

Live: 9534 पदों के लिए हुई यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 36170 अभ्यर्थी पास

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि जिन 46 प्रश्नों को गलत होने के चलते निरस्त किया गया है उनके अंकों का वितरण अभ्यर्थियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ( रिट याचिका संख्या 2669 (एमबी) /2009 पवन कुमार अग्रहरी बनाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ) में स्वीकृत व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने उन सभी प्रश्नों की लिस्ट जारी की है जो निरस्त किए गए हैं और जिनके उत्तर बदले गए हैं।

रिवाइज्ड आंसर-की देखने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी पुलिस एसआई लिखित परीक्षा 400 अंकों की थी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए थे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र थी। सामान्य हिन्दी से 100 अंक, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान से 100 अंक, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा से 100 अंक व मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 100 अंक के प्रश्न थे। 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के मार्क्स के नॉर्मलाइजेशन के लिए ईक्यू परसेंटाइल मेथड ( equi percentile method ) अपनाया जाएगा। 

लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 
शारीरिक दक्षता परीक्षा 
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

पीएसटी में ये चीजें होंगी चेक
कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।
 

Virtual Counsellor