ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Police SI Recruitment 2021: यूपीपीबीपीबी ने 9534 एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए दी IMP सूचना

UP Police SI Recruitment 2021: यूपीपीबीपीबी ने 9534 एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए दी IMP सूचना

UP Police SI Recruitment 2021:  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर चल रही आवेदन प्रकिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम (IMP)...

UP Police SI Recruitment 2021: यूपीपीबीपीबी ने 9534 एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए दी IMP सूचना
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 05 May 2021 08:03 AM
ऐप पर पढ़ें

UP Police SI Recruitment 2021:  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्न्ति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने यूपी पुलिस एसआई के 9534 पदों पर चल रही आवेदन प्रकिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम (IMP) सूचना जारी की है।

यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटॅन कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, वेतनमान-पे बैंड- 9300 - 34800 व ग्रेड पे 4200 रुपए के क्रमश: 9027, 484 और 23 यानी कुल 9534 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 30-05-2021 है।

इस भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 25-02-2021 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें टंकण त्रुटि के कारण आयु सीमा में लिख दिया गया था, "अभ्यर्थी 01-07-2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 28 वर्ष की आयु पूरी न की हो।" के स्थान पर अभ्यर्थी 01-07-2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक न हो अंकित हो गया था।

391 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त:
इसी क्रम में आरक्षित वर्ग के लिए लिख दिया गया था था कि 33 वर्ष से अधिक की आयुव पूरी न की हो। ऐसे में अब विज्ञापन की त्रुटि में संशोधन करते हुए कुल 391 अभ्यर्थियों के आवेदन को त्रुटिपूर्ण पाया गया और उन्हें निरस्त कर दिया गया है।

निरस्त किए गए उक्त आवेदनों के अभ्यर्थियों के द्वारा जमा कराए गए आवेदन शुल्क को रिफंड किया जा रहा है।

यूपीपीबीपीबी ने इस नोटिस के साथ उत्तर प्रदेश पुलिसस सेवा नियमावली-2015 को भी संलग्न किया है। आगे देखें यूपी पुलिस का ताजा नोटिस

UP Police SI Recruitment Age Limit Correction Notice
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें