ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Police SI Bharti : यूपीपीबीपीबी एसआई, प्लाटून कमांडर परीक्षा में अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

UP Police SI Bharti : यूपीपीबीपीबी एसआई, प्लाटून कमांडर परीक्षा में अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

UP Police SI Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी - UPPRPB ) की उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर के 9534 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में यूपी पुलिस एसटीएफ ने अंतररा

UP Police SI Bharti  : यूपीपीबीपीबी एसआई, प्लाटून कमांडर परीक्षा में अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 May 2022 02:59 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UP Police SI Bharti  : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी - UPPRPB ) की उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर के 9534 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में यूपी पुलिस एसटीएफ ने अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। यूपीएसटीएफ ने इस मामले में 21 मई को अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिशुपाल व अर्जुन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया  कि आरोपियों को एसआई सीधी भर्ती परीक्षा फर्जी तरीके से शामिल होने व ऑनलाइन परीक्षा व फिजिकल पास करने के बाद थाना बाबूराव क्षेत्र, कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी - UPPRPB ) की 9534 एसआई भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन  19 मई से 25 मई 2022 के बीच आयोजित होगा। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पीईटी राउंड के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

इससे पहले यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) दो चरणों में कराया। पहला चरण 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक और दूसरा चरण 4 मई से 18 मई तक चला था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें