ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPRPB Jail Warder Recruitment 2019: यूपी में 12वीं पास के लिए जेल वार्डर की 3638 भर्तियां

UPPRPB Jail Warder Recruitment 2019: यूपी में 12वीं पास के लिए जेल वार्डर की 3638 भर्तियां

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने जेल वार्डर और पुलिस विभाग में कांस्टेबल घुड़सवार की भर्ती के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। इनके लिए अब फिर से आवेदन...

UPPRPB Jail Warder Recruitment 2019: यूपी में 12वीं पास के लिए जेल वार्डर की 3638 भर्तियां
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 Jan 2019 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने जेल वार्डर और पुलिस विभाग में कांस्टेबल घुड़सवार की भर्ती के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। इनके लिए अब फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सभी जेल वार्डर (Jail Warder) के 3638 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3012 और महिला उम्मीदवारों के 626 पद हैं। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनके लिए 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है। 

आरक्षी घुड़सवार
आरक्षी घुड़सवार के 102 पद हैं। मैट्रिक्स लेबल 3 में उनका वेतनमान 21,700-69,100 होगा होगा। 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।

आयु सीमा 
पुरुष उम्मीदवार- 18 से 22 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले व 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

महिला उम्मीदवार- 18 से 25 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले व 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

UP Police 3638 Jail Warder Recruitment 2019 Notification

शारीरिक मानक
पुरुष उम्मीदवारों के लिए

- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो। 
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

महिला उम्मीदवारों के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए।
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 147 सेमी. होनी चाहिए।

UP Police: कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड इस सप्ताह हो सकते हैं जारी

चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। 
- इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

वेतन - मैट्रिक्स लेवल-3, 21,700-69,100 रुपये 

UP police: यूपी पुलिस में 12वीं पास के लिए भर्तियां, आज से करें आवेदन

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ऑफलाइन - ई-चालान से किया जा सकता है। 
uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें