ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी पुलिस भर्ती 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कितनी होगी सैलरी

यूपी पुलिस भर्ती 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कितनी होगी सैलरी

उत्तर प्रदेश में सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए वेतन...

यूपी पुलिस भर्ती 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कितनी होगी सैलरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Nov 2018 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए वेतन आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रदेशिक आर्म्ड कांसटेबुलरी, पे बैंड 5200-20200 ग्रेड पे-2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रुपए 21,700 रुपए होगा। इस भर्ती की खास बात यह है कि यह सीधी भर्ती है और इसमें कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन: अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर जाकर All Notification/Advertisement को क्लिक करना होगा। उसके बाद आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिख आर्म्ड कान्सटेबुलरी के लिए Candidate's Registration पर क्लिक कर आगे की प्रक्रियाओं को पूरा कर सकेंगे।

UP Police Constable 50,000 भर्ती: 19 नवंबर से करें आवेदन, जानें यूपी पुलिस भर्ती की 10 अहम बातें

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा। पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ऑफलाइन (ई-चालान) आवेदन शुल्क 10 दिसंबर तक जमा होगा। सभी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।

यूपी पुलिस भर्ती 2018: 56000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया टली, जल्द जारी होगी नई तिथि

49,568 भर्तियां पुलिस और पीएसी के लिए होनी है। 
- आरक्षी नागरिक पुलिस- 31360
- आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी- 18208

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें