ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर51,216 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा 19-20 जनवरी को कराने का प्रस्ताव

51,216 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा 19-20 जनवरी को कराने का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 51,216 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अब 19 व 20 जनवरी को आयोजित कराने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है। पहले यह परीक्षा 4...

51,216 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा 19-20 जनवरी को कराने का प्रस्ताव
प्रमुख संवाददाता,लखनऊ Fri, 14 Dec 2018 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 51,216 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अब 19 व 20 जनवरी को आयोजित कराने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है। पहले यह परीक्षा 4 व 5 जनवरी को कराने का निर्णय लिया गया था। 

बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार को भेजे गए प्रस्ताव में कहा है कि कार्यदायी संस्था ने 4 व 5 जनवरी 2019 को परीक्षा कराने में दिक्कतें आने की बात कही है। इस कारण उन्होंने अगले साल 19 व 20 जनवरी को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है। गृह विभाग की मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा की तिथि का ऐलान किया जाएगा। 

पुलिस में तृतीय श्रेणी के 1426 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 26 को 
भर्ती बोर्ड ने पुलिस विभाग में ही कम्प्यूटर आपरेटर व लिपिक के 1426 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षा 26 दिसंबर को कराने का ऐलान करते हुए अपनी वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया है। यह परीक्षा एक बार निरस्त हो चुकी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें