ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरयूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में घड़ी को लेकर UPPRPB का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों की ये टेंशन हुई दूर

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में घड़ी को लेकर UPPRPB का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों की ये टेंशन हुई दूर

UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ऐलान किया है कि परीक्षार्थियों के लिए हर परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी लगी होगी। अभ्यर्थी इससे टाइम मैनेजमेंट कर सकेंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में घड़ी को लेकर UPPRPB का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों की ये टेंशन हुई दूर
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने ऐलान किया है कि परीक्षार्थियों के लिए हर परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी लगी होगी। संबंधित एजेंसी को इसके लिए निर्देश दे दिये गये है। भर्ती बोर्ड ने कहा, 'आगामी यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में, अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर टाइम मैनेजमेंट के लिए, यूपीपीआरपीबी के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (वॉल क्लॉक) लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। संबंधित एजेंसी को इसके लिए उचित निर्देश दिये गये है। बोर्ड सभी परीक्षाओं के शुचिता पुर्ण संपादन के लिए प्रतिबद्ध है।' भर्ती बोर्ड के इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों की टाइम देखने से जुड़ी टेंशन दूर हो गई है। एग्जाम में संभवत: कलाई घड़ी ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। 

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। एग्जाम 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स आने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार है। इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं। इस बार करीब 15 अगस्त के आसपास एग्जाम सिटी व एग्जाम डेट डिटेल्स जारी हो सकती है। एडमिट कार्ड संभवत: परीक्षा से तीन या चार दिन पहले ही जारी होंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के उनके एग्जाम सेंटर का सटीक एड्रेस पता चलेगा। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। इंटीमेशन स्लिप प्री एडमिट कार्ड होगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड की दो कॉपी करनी होगी डाउनलोड
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस परिचालक को देनी होगी। इसलिए एडमिट कार्ड को दो अतिरिक्त प्रतियां अलग से निकालनी होगी। इस बार यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। नकल करने और करवाने वालों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड 
चरण -1 - यूपी पुलिस वेबसाइट uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाएं।
चरण - 2- डिस्ट्रिक्ट इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- एडमिट कार्ड विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। ( हो सकता है कि विंडो न खुले और '' दि सर्विस इज अनअवेलेबल '' का एरर आए। ऐसी स्थिति में आप पेज रिफ्रेश करें। फिर ट्राय करें। फिर भी न हो तो थोड़ी देर बाद ट्राय करें। 
चरण 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड करें। प्रिंट आउट निकाल लें।

चलेंगी अतिरिक्त बसें, एंबुलेंस मौजूद रहेंगी
मंडलायुक्त ने परीक्षा के दिन बसें बढ़ाने और बस स्टॉप पर व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। परिवहन और रेलवे को निर्देश दिया कि स्टेशनों और बस अड्डों पर लगे सभी कैमरे चेक कर क्रियाशील रखें। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान पान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगेगी। किसी भी प्रकार की ओवर चार्जिंग न होने पाएं। इसके साथ खाद्य सुरक्षा को निर्देश दिए कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान-पान की दुकानों पर फूड चेकिंग और सैंपलिंग कराई जाए।

Virtual Counsellor