ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Police Constable exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल के DV/PST 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक, आगे की चरण की सूचना बाद में

UP Police Constable exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल के DV/PST 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक, आगे की चरण की सूचना बाद में

UP Police Constable exam: यूपी पुलिस 49568 कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी गई है। अभी बोर्ड ने D-01 से D-05...

UP Police Constable exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल के DV/PST 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक, आगे की चरण की सूचना बाद में
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Nov 2019 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Police Constable exam: यूपी पुलिस 49568 कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी गई है। अभी बोर्ड ने D-01 से D-05 रोलनबंर के एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि जारी की हैं। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (रोन नं. D-01 से D-05 तक) के आगामी डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) 28 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। ये 3 दिसंबर तक चलेगें। इसके बाद के चरणों की परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। 

रोन नं. D-01 से D-05 तक तक के उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

(रोन नं. D-01 से D-05 तक) के आगामी डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए आज 25.11.2019  को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डेटऑफ बर्थ की जरूरत होगी। आपको बता दें कि  डीवी के लिए आपको डॉक्यूमेट्स की जरूरत होगी, जैसे निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश राज्य) प्रमाण पत्र, ओ बी सी ( अन्य पिछड़ा वर्ग) प्रमाण पत्र, एस सी ( अनुसूचित जनजाति ) 4 एस टी ( अनुसूचित जनजाति ) प्रमाण पत्र आदि।

आपको यह भी बता दें कि पीईटी में पास उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में प्राप्तांक, प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की चयन सूची आरक्षण नीति को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी। यानी मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। पीईटी में पास होने वाले उन उम्मीदवारों के जॉब पाने के चांस होंगे जिनके लिखित परीक्षा में अच्छे मार्क्स हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें