Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Admit Card date: UPP up constable exam shift timing details released uppbpb upprpb admit card

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शिफ्ट टाइमिंग की डिटेल्स जारी

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की विस्तृत शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स जारी कर दी गई है। दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शिफ्ट टाइमिंग की डिटेल्स जारी
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Aug 2024 04:51 AM
हमें फॉलो करें

UP Police Constable Exam Shift Schedule : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की विस्तृत शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स जारी कर दी है। गुरुवार को जारी नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यानी कुल 10 शिफ्टों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगी। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स आने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार है। इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं। इस बार करीब 15 अगस्त के आसपास एग्जाम सिटी व एग्जाम डेट डिटेल्स जारी हो सकती है। एडमिट कार्ड संभवत: परीक्षा से तीन या चार दिन पहले ही जारी होंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के उनके एग्जाम सेंटर का सटीक एड्रेस पता चलेगा। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। इंटीमेशन स्लिप प्री एडमिट कार्ड होगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड की दो कॉपी करनी होगी डाउनलोड
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस परिचालक को देनी होगी। इसलिए एडमिट कार्ड को दो अतिरिक्त प्रतियां अलग से निकालनी होगी। इस बार यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। नकल करने और करवाने वालों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड 
चरण -1 - यूपी पुलिस वेबसाइट uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाएं।
चरण - 2- डिस्ट्रिक्ट इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- एडमिट कार्ड विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। ( हो सकता है कि विंडो न खुले और '' दि सर्विस इज अनअवेलेबल '' का एरर आए। ऐसी स्थिति में आप पेज रिफ्रेश करें। फिर ट्राय करें। फिर भी न हो तो थोड़ी देर बाद ट्राय करें। 
चरण 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड करें। प्रिंट आउट निकाल लें।

गौरतलब है कि इस साल 18 फरवरी और 19 फरवरी को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।  लेकिन पेपर लीक होने बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह महीने में यह परीक्षा दोबारा कराने का आदेश दिया था।

एग्जाम डे परफोर्मेंस डेटा का होगा थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेशन
एक अन्य नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयों तथा उ.प्र. सरकार के नकल विहीन भर्ती एवं नकल के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति के प्रति प्रतिबद्धता के आलोक में बोर्ड के परीक्षा परिणामों के संबंध में संशोधित मानक प्रक्रिया के तहत सहायक परिचालक/कार्यशाला कर्मचारी के डीवीपीएसटी के लिए बुलाए गए शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों के सीआरएल तथा 'एग्जाम डे परफोर्मेंस डेटा' को थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेशन के लिए भेजा जा रहा है। यह कार्य देश की सर्वोच्च शिक्षण संस्थाओं में से एक द्वारा किया जाएगा। उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सभी परीक्षाओं/परिणामों के शुचितापूर्ण संपादन के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें