ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरUP Police Bharti: सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र कर दिए कम, डबल लॉक में प्रश्नपत्रों को मिलेगी सिक्योरिटी

UP Police Bharti: सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र कर दिए कम, डबल लॉक में प्रश्नपत्रों को मिलेगी सिक्योरिटी

UP Police bharti latest news: परीक्षा केंद्रों के लिए जारी नई गाइड लाइन के बाद अब सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या आधे से कम रह गई है। पिछली बार जिले के 126 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी, इ

UP Police Bharti: सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र कर दिए कम, डबल लॉक में प्रश्नपत्रों को मिलेगी सिक्योरिटी
Anuradha Pandeyवरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजWed, 31 Jul 2024 09:16 AM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा केंद्रों के लिए जारी नई गाइड लाइन के बाद अब सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या आधे से कम रह गई है। पिछली बार जिले के 126 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी, इस बार परीक्षा के लिए 56 केंद्र ही बनाए जाएंगे। जिले में इन परीक्षा केंद्रों को चिह्नित कर लिया गया है। परीक्षा 10 पालियों में कराई जाएगी।

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पिछले दिनों तारीख का ऐलान हो चुका है। अगस्त में 23, 24, 25, 30 व 31 तारीख को परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। पिछली बार परीक्षा 126 केंद्रों पर छह पालियों में हुई थी। इसके बाद सुरक्षा के लिए शासन ने केंद्र निर्धारण की नई गाइड लाइन जारी की थी, जिसके कारण सरकार और सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने की संस्तुति की गई थी। परीक्षा में कुल दो लाख 69 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यानी एक दिन में कुल 26900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन परीक्षा केंद्रों दौरा कर एडीएम सिटी कार्यालय ने शासन को अवगत करा दिया गया है। कहा जा रहा है कि परीक्षा से 10 दिन पहले प्री एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं, जिसमें आपके सेंटर का नाम लिखा होगा।

संगम सभागार में बनाया जाएगा स्ट्रांग रूम

सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र रखने के लिए संगम सभागार में ऊपर की ओर स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। यहां पर डबल लॉक में प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।

विवि और एमएनएनआईटी में भी परीक्षा केंद्र

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इविवि और मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में भी केंद्र बनाया जाएगा। मुविविद्यालय व राज्य विश्वविद्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

Virtual Counsellor