Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti 2023: otr tender for uppbpb UPP up police constable recruitment vacancy like upsssc uppsc

UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल, SI भर्ती पर आई बड़ी अपडेट, अब भरना होगा ओटीआर

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने ओटीआर की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए इच्छुक कंपनियों, एजेंसियों व कार्यदायी संस्थाओं से निविदाएं मांगी हैं। अब आवेदन से पहले ओटीआर भरना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 02:34 AM
share Share

UP Police Constable, SI Bharti 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल, एसआई, जेल वार्डर समेत विभिन्न पदों पर निकलने वाली भर्तियों को लेकर बड़ी अपडेट आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब यूपी पुलिस भर्ती में भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) की तरह ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू करेगा। पुलिस भर्ती में यह सुविधा मिल जाने के बाद अभ्यर्थियों को अलग-अलग पदों के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा। बोर्ड ने अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है, जिससे अभ्यर्थियों को बार-बार अपना ब्योरा नहीं देना होगा। अपना फोटो और हस्ताक्षर भी केवल एक बार ही अपलोड करना पड़ेगा। 

जो भी अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर या जेल वार्डर समेत विभिन्न आगामी भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले ओटीआर भरना होगा। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल, एसआई व जेल वार्डर समेत करीब 62 हजार पदों पर भर्ती से पहले ओटीआर को लेकर टेंडर जारी किया है। भर्ती बोर्ड ओटीआर की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए इच्छुक कंपनियों, एजेंसियों व कार्यदायी संस्थाओं से निविदाएं मांगी हैं। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा। कंपनियों/ एजेंसियों को sampark@uppbpb.gov.in पर 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करना होगा। 

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि कंपनियों का ऐसा ओटीआर प्लेटफॉर्म बनना होगा जो कि डिजिलॉकर से जुड़ा हो ताकि उसकी डिटेल्स सत्यापित हो सके। यह ई-आधार केवाईसी से इंटीग्रेट होना चाहिए। इसमें सभी प्रमुख बैंकों के लिंक हों। इसमें उम्मीदवारों को बल्क में एमएसएस, ईमेल, व्हाट्सऐफ मैसेज भेजे जाने की सुविधा हो।

यूपी पुलिस भर्ती में क्या होगा ओटीआर का फायदा
अब यूपी पुलिस भर्ती की सभी ऑनलाइन आवेदनों के लिए ओटीआर व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू होगी। कोई भी अभ्यर्थी किसी विज्ञापन के सापेक्ष बिना ओटीआर के आवेदन नहीं कर सकेगा।  इससे अभ्यर्थियों को सभी विज्ञापनों के संदर्भ में प्रक्रियाओं की अनुपालना में सुगमता होगी। इसके लागू होने के बाद यूपी पुलिस की विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता होगी। ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी। 

यूपी पुलिस में 62 हजार पदों पर होनी है भर्ती 
- कांस्टेबल - 52,699
- उप निरीक्षक यूपी एसआई - 2469
-  रेडियो ऑपरेटर 2430
- लिपिक संवर्ग 545
- कंप्यूटर ऑपरेटर 872
- कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
- जेल वार्डर 2833
- कुशाल खिलाड़ी 521
कुल पद - 62424 

52 हजार कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन इसी माह संभव
उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने कहा है कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। माना जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अक्टूबर माह में यूपी पुलिस 52 हजार कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर माह तक पूरी कर लें। 

आपको बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 और  सब इंस्पेक्टर के 2469 पदों पर भर्ती होनी है। जेल वार्डर के 2833 पदों पर भी बहाली होनी है। कुछ दिनों पहले इन भर्तियों के टेंडर नोटिस जारी किए गए थे। कांस्टेबल भर्ती में करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है।

कांस्टेबल, एसआई, जेल वार्डर समेत विभिन्न पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) में करीब 20 हजार से लेकर 2 लाख तक अभ्यर्थी होंगे। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा। कंपनियों/ एजेंसियों को sampark@uppbpb.gov.in पर 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करना होगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें