ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP PCS Pre 2018 Result: पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

UP PCS Pre 2018 Result: पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

UP PCS Pre 2018 Result: लोक सेवा आयोग ने पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2018 परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। पीसीएस के 988 पदों के लिए 19096 तथा एसीएफ और आरएफओ के 92 पदों के लिए 2245...

UP PCS Pre 2018 Result: पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित
प्रमुख संवाददाता,प्रयागराजSun, 31 Mar 2019 07:49 AM
ऐप पर पढ़ें

UP PCS Pre 2018 Result: लोक सेवा आयोग ने पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2018 परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। पीसीएस के 988 पदों के लिए 19096 तथा एसीएफ और आरएफओ के 92 पदों के लिए 2245 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। यह अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2018 परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई थी। यह पहला मौका था जब पीसीएस के साथ एसीएफ एवं आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी। इस वजह से आयोग को यह परीक्षा 29 जिलों में करानी पड़ी थी और इन जिलों में 1381 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2018 परीक्षा के लिए 635844 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 398630 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

सचिव जगदीश ने बताया कि प्रदेश सरकार के कार्मिक अनुभाग ने 28 दिसंबर 2015 को पीसीएस प्री के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र यानी सीसैट को अर्हकारी करने का फैसला लिया था। इसके तहत परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए सीसैट के पेपर में 33 प्रतिशत न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया था। यह परिणाम इसी व्यवस्था के तहत जारी किया गया है। स्पष्ट है कि पहले पेपर में 33 प्रतिशत अर्हकारी अंक प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य मान लिया गया है। 

17 जून से होगी मुख्य परीक्षा

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में पीसीएस और एसीएफ तथा आरएफओ की मुख्य परीक्षा की तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है। आयोग के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 17 जून से प्रस्तावित की गई है। सचिव जगदीश का कहना है कि परीक्षा निर्धारित तिथि यानी 17 जून से होगी। शनिवार को प्रतियोगी छात्रों से वार्ता में आयोग के अफसरों ने भी कहा कि पीसीएस मुख्य परीक्षा परीक्षा कैलेंडर में निर्धारित तिथि से ही शुरू होगी।

वेबसाइट - uppsc.up.nic.in uppsc.up.nic.in

Uttar Pradesh Public Service Commission Public Service Commission, Uttar Pradesh Public Service Commission

Virtual Counsellor