ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी में 1400 से ज्यादा भर्तियां, सैलरी 16000 से 1.25 लाख रुपये तक, पढ़ें एनएचएम भर्ती की पूरी डिटेल

यूपी में 1400 से ज्यादा भर्तियां, सैलरी 16000 से 1.25 लाख रुपये तक, पढ़ें एनएचएम भर्ती की पूरी डिटेल

नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके तहत विभिन्न प्रोग्राम के लिए राज्य, डिविजन, जिला और ब्लॉक स्तर पर कुल 1453 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।...

यूपी में 1400 से ज्यादा भर्तियां, सैलरी 16000 से 1.25 लाख रुपये तक, पढ़ें एनएचएम भर्ती की पूरी डिटेल
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSun, 13 Oct 2019 08:03 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके तहत विभिन्न प्रोग्राम के लिए राज्य, डिविजन, जिला और ब्लॉक स्तर पर कुल 1453 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इनमें ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, न्यूट्रिशनिस्ट, डेंटल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर, योगा स्पेशलिस्ट, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट समेत अन्य कई पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 

प्रोग्राम के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण : 

प्रोग्राम : ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट
ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, पद : 86 (अनारक्षित-59)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही उम्मीदवार ने टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर से संबंधित न्यूनतम एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स किया हो। 
- इसके अलावा टेली सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग के कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 22,325 रुपये। 

UP NHM notification 1400 jobs - पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

प्रोग्राम : चाइल्ड हेल्थ  एनआरसी
न्यूट्रिशनिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होम साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। अथवा किसी संस्थान से न्यूट्रीशन में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 16,500 रुपये। 

प्रोग्राम : डेंटल सर्जन डीएच/सीएचसी मेन स्ट्रीम
डेंटल सर्जन, पद : 19 (अनारक्षित-10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री (बीडीएस) प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही उत्तर प्रदेश डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष। 
वेतन : 39,900 रुपये। 

प्रोग्राम : मेन स्ट्रीम ऑफ आयुष
आयुष-मेडिकल ऑफिसर, पद : 46 (अनारक्षित-23)
योग्यता : 
आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के लिए :  
- आयुर्वेद में पांच वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। साथ ही बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन, उत्तर प्रदेश में वैध के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- इसके अलावा राज्य के आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्ताल में कम से कम छह माह का कार्यानुभव प्राप्त किया हो। 
यूनानी मेडिकल ऑफिसर के लिए : 
- मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी तिब में पांच वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा के साथ बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन, उत्तर प्रदेश में हकीम के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- इसके अलावा राज्य के किसी यूनानी या एलोपैथिक अस्पताल में संबंधित कार्य करने का छह माह का अनुभव हो। 
होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर के लिए : 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से होम्योपैथी में पांच वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल, उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष। 
वेतन : 29,106 रुपये। 

आयुष मेडिकल ऑफिसर-योगा स्पेशलिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन  इन योगा एंड नेचरोपैथी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नेचरोपैथी एंड योगिक साइंस में बैचलर डिग्री (बी.एन.वाई.एस) डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योगा एंड नेचरोपैथी में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष। 
वेतन : 29,106 रुपये। 

प्रोग्राम : एनसीडी-एनएमएचपी
.........................................
केस रजिस्ट्री असिस्टेंट, पद : 58 (अनारक्षित)

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होने के साथ ही कम्प्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- इसके साथ ही किसी हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट में एक वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 12,000 रुपये।  

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, पद : 32 (अनारक्षित-31)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से साइकोलॉजी/अप्लाइड साइकोलॉजी या फिलोसफी की विशेषज्ञता के साथ मेडिकल एंड सोशल साइकोलॉजी/मेंटल हेल्थ एंड सोशल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही सुपरवाइज्ड क्लीनिकल ट्रेनिंग के साथ दो वर्षीय कोर्स किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 60,000 रुपये। 

कम्युनिटी लेवल साइकोलॉजिस्ट, पद : 300 (अनारक्षित-150)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से क्लीनिकल साइकोलॉजी/साइकोलॉजी में एमए डिग्री प्राप्त हो। 
- साथ ही काउंसिलिंग और आईक्यू असेसमेंट के कार्य का एक वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 25,000 रुपये। 

मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूशन ऑफिसर, पद : 61 (अनारक्षित)
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- साथ ही मॉनिटरिंग और इवेल्यूशन के कार्य में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 35,000 रुपये। 

साइकाइट्रिक सोशन वर्कर, पद : 30 (अनारक्षित)
योग्यता : सोशल वर्क/एमएसडब्ल्यू में एमए/एमएससी डिग्री या साइकाइट्रिक सोशल वर्क/सोशल वर्क में एमफिल डिग्री या सोशल वर्क में पीएचडी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- साथ ही किसी मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 50,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनसीडी-एनपीसीबी
......................................
आई डोनेशन काउंसलर, पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : सोशियोलॉजी/सोशल वर्क में ग्रेजुएट डिग्री के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 15,000 रुपये। 

ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑप्टोमेट्री/ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट का दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। 
- इसके साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 12,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनसीडी-एनपीसीडीसीएस
.............................................
फाइनेंस-कम-लॉजिस्टिक कंसल्टेंट, पद : 26 (अनारक्षित)

योग्यता : सीए इंटर/आईसीडब्ल्यूए इंटर परीक्षा पास हो या एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। अथवा 
- फाइनेंस/मेटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 30,000 रुपये। 

फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 20 (अनारक्षित)
योग्यता : फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर कम से कम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 20,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनसीडी-एनपीएचसीई
.......................................
फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 14 (अनारक्षित)

योग्यता : फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर कम से कम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।  
वेतन : 20,000 रुपये। 

रिहेबिलिटेशन वर्कर, पद : 29 (अनारक्षित-14)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही  मल्टी रिहेबिलिटेशन वर्कर का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- इसके साथ ही किसी अस्पताल में रिहेबिलिटेशन वर्कर के तौर पर न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 18,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनसीडी-एनटीसीपी
.....................................
साइकोलॉजिस्ट/काउंसलर, पद : 35 (अनारक्षित)

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी/एमएसडब्ल्यू में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा 
- साइकोलॉजी में ग्रेजुएट डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 25,000 रुपये। 

सोशल वर्कर, पद : 34 (अनारक्षित)
योग्यता : सोशियोलॉजी/सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा 
- सोशियोलॉजी/सोशल वर्क में ग्रेजुएट डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 25,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनपी-आईडीएसपी
..............................
डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर, पद : 05 (अनारक्षित)

योग्यता : कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या आईटी/कम्प्यूटर साइंस में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। 
- साथ ही डाटाबेस और एनालिसिस के कार्य में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 20,300 रुपये। 

प्रोग्राम : एनपी-एनएलईपी
..............................
फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 05 (अनारक्षित)

योग्यता : फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन हो। 
- साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर कार्य करने का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 25,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनपी-आरएनटीसीपी
..............................
अकाउंटेंट, पद : 05 (अनारक्षित)

योग्यता : कॉमर्स विषय के साथ बैचलर डिग्री (बीकॉम) प्राप्त हो। साथ ही टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 21,830 रुपये। 

काउंसलर-डीआरटीबी सेंटर, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : सोशल वर्क/साइकोलॉजी/सोशियोलॉजी में बैचलर डिग्री के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 12,128 रुपये।

डिस्ट्रिक्ट पीएमडीटी/टीबी-एचआईबी कोऑर्डिनेटर, पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- उम्मीदवार के पास वैध टू-व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो से पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 26,681 रुपये। 

डिस्ट्रिक्ट पीपीएम (पब्लिक प्राइवेट मिक्स) कोऑर्डिनेटर, पद : 08 (अनारक्षित-07)
योग्यता : सोशल साइंस/मास मीडिया/कम्युनिकेशन/रूरल डेवलपमेंट एडवोकेशी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- इसके साथ ही वैध टू-व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस और संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 26,681 रुपये। 

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, पद : 05 (अनारक्षित)
योग्यता : एमबीए डिग्री या मैनेजमेंट/हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन में तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो साथ ही डेवलपमेंट/हेल्थ के क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 30,319 रुपये। 

डीआरटीबी सेंटर-स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय एडवांस्ड डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
- कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 24,255 रुपये। 

स्पटम माइक्रोस्कोपिस्ट/लैब टेक्निशियन, पद : 10 (अनारक्षित-07)
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी/लैब टेक्निशियन में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन और एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 16,373

सीनियर ट्यूबरक्लोसिस लैबोरेटरी सुपरवाइजर, पद : 16 (अनारक्षित-05)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो और वैध टू-व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस हो। 
- इसके साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 26,681 रुपये। 

सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, पद : 90 (अनारक्षित-41)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर/ट्यूबरक्लोसिस हेल्थ विजिटर कोर्स किया हो। 
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम तीन माह का सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ ही टू-व्हीलर लाइसेंस और संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 26,681 रुपये। 

ट्यूबरक्लोसिस हेल्थ विजिटर, पद : 28 (अनारक्षित-14)
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही एमपीडब्ल्यू/एएनएम या हेल्थ वर्कर के तौर पर तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा 
- बारहवीं के साथ हेल्थ एजुकेशन/काउंसिलिंग/सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स कोर्स किया हो। अथवा 
- किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री के साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर/हेल्थ विजिटर कोर्स किया हो। 
- इसके अलावा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम तीन माह का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 18,191 रुपये। 

प्रोग्राम : मेन स्ट्रीम-डीएच/सीएचसी
...............................................
एक्सरे टेक्निशियन, पद : 12 (अनारक्षित-06)

योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही रेडियोग्राफी में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 14,443 रुपये। 

प्रोग्राम : आरबीएसके 
...........................
मेडिकल ऑफिसर आयुष (महिला), पद : 142 (अनारक्षित-73)

योग्यता : आयुर्वेद/यूनानी या होम्योपैथी में पांच वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन/होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह माह का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष। 
वेतन : 26,460 रुपये। 

मेडिकल ऑफिसर आयुष (पुरुष), पद : 51 (अनारक्षित-24)
योग्यता : आयुर्वेद/यूनानी या होम्योपैथी में पांच वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन/होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह माह का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष। 
वेतन : 26,460 रुपये। 

पैरामेडिक्स फार्मासिस्ट, पद : 85 (अनारक्षित-43)
योग्यता : बारहवीं पास हो और फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। 
- साथ ही फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया/उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 13,500 रुपये। 

प्रोग्राम : आरबीएसके/डीईआईसी
.........................................
ऑडियोलॉजिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
- स्पीच एंड हियरिंग में बीएससी डिग्री प्राप्त की हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 30,000 रुपये। 

डेंटल टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : बारहवीं के साथ डेंटल टेक्निशियन में डिप्लोमा कोर्स किया हो। साथ ही यूपी डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 14,407 रुपये। 

अर्ली इंटरवेंसिनिस्ट-एसपीएल एजुकेटर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : डिशएबिलिटीज स्टडीज में एमएससी डिग्री और साथ में फिजियोथेरेपिस्ट/ऑक्युपेशनल थेरेपी में डिग्री हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 14,407 रुपये। 

मेडिकल ऑफिसर-डेंटल, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री के साथ ही यूपी डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष। 
वेतन : 35,700 रुपये। 

ऑप्टोमेट्रिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : ऑप्टामेट्रिस्ट में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 14,407 रुपये।

फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता: फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री होने के साथ ही उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 14,407 रुपये। 

साइकोलॉजिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से चाइल्ड साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 14,407 रुपये। 

सोशल वर्कर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 14,407 रुपये। 

प्रोग्राम : आरकेएसके
...............................
एएफएचएस काउंसलर, पद : 49 (अनारक्षित-24)
योग्यता : सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/होम साइंस/बायोलॉजी/साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री के साथ पब्लिक हेल्थ/हेल्थ सेक्टर में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 13,230 रुपये। 

डीईआईसी मैनेजर, पद : 10 (अनारक्षित-04)
योग्यता : डिसएबिलिटी रिहेबिलिटेशन एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। अथवा 
- फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव हो। अथवा 
- हॉस्पिटल/हेल्थ मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 33,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एमआईएस
............................
एम एंड ई असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित)

योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। 
- साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 15,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनयूएचएम
........................
डाटा-कम-अकाउंट असिस्टेंट, पद : 15 (अनारक्षित-13)
 योग्यता : बीकॉम डिग्री प्राप्त हो अथवा आईसीडब्ल्यूए इंटर परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 20,000 रुपये। 

अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, पद : 06 (अनारक्षित)
योग्यता : सोशल वर्क अथवा सोशल साइंस/हेल्थ/डेवलपमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 30,000 रुपये। 

डाटा अकाउंटेंट-कम-डीईओ, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : बीकॉम डिग्री प्राप्त हो अथवा आईसीडब्ल्यूए इंटर परीक्षा पास होना चाहिए।
- इसके साथ ही कम्प्यूटर में टेली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
- इसके अलावा अकाउंटिंग के कार्य का कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 17,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एनसीडी-एनटीसीपी
.....................................
डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट, पद : 35 (अनारक्षित)
योग्यता : पब्लिक हेल्थ/सोशल साइंस/मैनेजमेंट अथवा संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की हो। अथवा 
- एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री के साथ ही यूपी स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
- इसके अलावा संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष। 
वेतन : 40,000 रुपये। 

प्रोग्राम : एसपीएमयू
...........................
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, पद : 03 (अनारक्षित-01)
योग्यता : बिजनेस मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
- एमबीबीएस डिग्री के साथ ही पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 26,650 रुपये। 

डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर, पद : 05 (अनारक्षित-02)
योग्यता : फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अथवा फाइनेंशियल मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ एमबीए डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
- सीए इंटर या आईसीडब्ल्यूए इंटर की परीक्षा पास होना चाहिए। 
- इसके साथ ही अकाउंटिंग के कार्य में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 26,650 रुपये। 

डिस्ट्रिक्ट डाटा-कम-अकाउंट असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : बीकॉम डिग्री प्राप्त होनी चाहिए अथवा आईसीडब्ल्यूए इंटर परीक्षा पास की हो। 
- इसके साथ ही अकाउंटिंग एंड टेली सॉफ्टवेयर पर कार्य करने का कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। 
वेतन : 18,150 रुपये। 

प्रोग्राम : नर्सिंग सेल
..........................
प्रोग्राम असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : कॉमर्स/अकाउंटेंसी में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
-  इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।  
वेतन : 22,600 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें