ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Madarsa Board result 2020: मजहबी तालीम में पिछड़ा बरेली, टॉपर लिस्ट से बाहर  

UP Madarsa Board result 2020: मजहबी तालीम में पिछड़ा बरेली, टॉपर लिस्ट से बाहर  

मजहबी मामलों में बड़े-बड़े दावे करने वालों को मदरसा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट ने आईना दिखाया होगा। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में टॉपर में एक भी छात्र होनहार का सबूत नहीं दे पाया है।...

UP Madarsa Board result 2020: मजहबी तालीम में पिछड़ा बरेली, टॉपर लिस्ट से बाहर  
कार्यालय संवाददाता,बरेलीWed, 01 Jul 2020 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मजहबी मामलों में बड़े-बड़े दावे करने वालों को मदरसा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट ने आईना दिखाया होगा। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में टॉपर में एक भी छात्र होनहार का सबूत नहीं दे पाया है। रूहेलखंड के जिलों में केवल शाहजहांपुर, बदायूं के मदरसों के छात्रों ने टॉपर की लिस्ट में जगह बनाई है। 

मजहबी तालीम का गढ़ कहे जाने वाले बरेली से हर मसले पर फतवे, पैगाम, ऐलान होते रहे हैं। काबिल उलेमा ने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपना ढंका बजाया है। मदरसों की पढ़ाई पर जब जब सवाल उठे रहनुमाओं ने बड़े बड़े दावे कर मजहबी तालीम पर तकरीर की हैं। मदरसा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ने यह साबित कर दिया है कि बरेली में काबिलों की कमी नहीं मगर नई पीढ़ी मजहबी तालीम से दूर हो रही है। 

मजहबी मामले में पिछड़ा बरेली इसलिए ओमान ने किया नजरअंदाज

दीनी तालीम में अपनी पकड़ कमजोर करता आ रहा बरेली के रहनुमा खुद इसके जिम्मेदार हैं। इसका ताजा उदाहरण ओमान की द रॉयल इस्लामिक स्टेटजिक स्टडी सेंटर की सर्वे रिपोर्ट में दुनिया भर के मुस्लिम देशों के शामिल हर क्षेत्र में काबिल लोगों की लिस्ट में बरेली बाहर हो चुका है। यही वजह है की मजहबी मामले में रहनुमा कोई खास पहचान नहीं बना पाए हैं। मुस्लिम देशों में सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के यूजर्स बने हैं। मदरसा बोर्ड का रिजल्ट रहनुमाओं को आईना दिखा रहा है। 

फाजिल के टॉपर

  • सलीम अख्तर, बदायूं 
  • मोहम्मद शाकिर, रामपुर 
  • मोहम्मद नासिर, कन्नौज
  • नगमा बानो, फरुर्खाबाद
  • कोसर जहां, गाजीपुर
  • जमालुद्दीन, फरुर्खाबाद
  • सायरिया खातून, फरुर्खाबाद
  • जब्बीर हसन, मुरादाबाद
  • कमरुद्दीन खान, कन्नौज

कामिल के टॉपर

  • मोहम्मद आदिल खान, बदायूं
  • जासमीन बानो, कन्नौज
  • मोहम्मद अफजल, कन्नौज
  • नूरुद्दीन, देवरिया
  • शकीला खातून, खुशीनगर
  • फरहीन फातिमा, कासगंज
  • सादमन अहमद, कासगंज
  • नय्यर सिद्दीकी, कासगंज
  • जीनत, अलीगढ़

मुंशी-मौलवी (सेकेंडरी) के टॉपर

  • एमयू कैफ खान, कानपुर नगर
  • हसीना खातून, बस्ती 
  • गुलशन, कासगंज
  • शाह मोहम्मद, मिर्जापुर
  • पठान फयाज खान, कासगंज
  • फैसल, कासगंज
  • शिफा अंजुम, अयोध्या
  • नेहा, कासगंज
  • मंतशा, कानपुर नगर
  • गुफरान खान, सिद्धार्थनगर

आलिम (सीनियर सेकेंडरी) के टॉपर

  • मोहम्मद नईम, रायबरेली
  • शबनूर बानो, अमेठी
  • मोहम्मद राशिद, शाहजहांपुर
  • जैबा बानो, आजमगढ़
  • ताहिद जहरा, आजमगढ़
  • मोहम्मद अब्दुल्लाह, लखनऊ
  • मिनहाज अली, महाराजगंज
  • मोहम्मद आजम, सिद्धार्थनगर
  • खुदीसिया जहरा, अयोध्या
  • कासिम अली, बागपत 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें