ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी: ITI और 10वीं पास छात्रों के लिए रोजगार मेला आज

यूपी: ITI और 10वीं पास छात्रों के लिए रोजगार मेला आज

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में मंगलवार लगने वाला रोजगार मेला आईटीआई और दसवीं पास छात्रों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। दीपावली त्योहार से पहले एक हजार से ज्यादा छात्रों...

यूपी: ITI और 10वीं पास छात्रों के लिए रोजगार मेला आज
लखनऊ। निज संवाददाताTue, 23 Oct 2018 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में मंगलवार लगने वाला रोजगार मेला आईटीआई और दसवीं पास छात्रों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। दीपावली त्योहार से पहले एक हजार से ज्यादा छात्रों को एक ब्रांड कंपनी में रोजगार मिलेगा। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद इस मेले का आयोजन करने जा रहा है। 

संस्था के प्रधानाचार्य सत्यकांत ने बताया कि यह पहला मौका होगा, जब एक हजार आईटीआई पास के साथ दसवीं पास छात्रों को यह मौका मिलेगा। इसमें प्रदेश के किसी भी कोने से छात्र शामिल हो सकेंगे। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा। रोजगार पाने से पहले छात्रों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। 

इसमें 18 वर्ष से 28 वर्ष तक के छात्र शामिल होंगे। छात्रों का सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से 10वीं पास और आईटीआई पास होना जरूरी होगा। छात्रों को अपने साथ बायोडाटा, अंकपत्र, प्रमाणपत्र, फोटो, आईडी प्रूफ और आधार लाना अनिवार्य होगा। 

आईटीआई पास की शैक्षिक योग्यता 
एनसीवीटी और एससीवीटी से फिटर, टर्नर, मशीनिष्ठ, मशीनिष्ठ ग्राइंडर, वेल्डर, पेंटर जनरल, इंडस्ट्रियल पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल्स, इलेक्ट्रीशियन(पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन), मैकेनिक डीजल इंजन, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक आटो बाडी पेंटिंग, सीओई फैब्रीकेशन फिटिंग एवं वेल्डिंग, सीओई स्ट्रक्चरल वेल्डिंग, सीओई डेंटिंग पेंटिंग एवं वेल्डिंग, सीओई आटोमोबाइल डीजल एवं सीओई टीआईजी/एमआईजी वेल्डिंग व्यवसाय के छात्र शामिल होंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें