ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरUP ITI Result: यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, scvtup.in पर करें चेक

UP ITI Result: यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, scvtup.in पर करें चेक

UP ITI Result: उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) ने राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए प्रथम चरण के चयन का परिणाम घोषित कर दिया है।

UP ITI Result: यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, scvtup.in पर करें चेक
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,लखनऊSat, 10 Aug 2024 11:42 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) लखनऊ ने सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और 2024-26 (दो वर्षीय) के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए प्रथम चरण के चयन का परिणाम घोषित कर दिया है। विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग और अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी अपने परिणाम को http://www.scvtup.in या http://www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त से 16 अगस्त तक (अवकाश सहित) निर्धारित की गई है। 

इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तकनीकी हेल्पलाइन नम्बर: 0522-4150500, 7897992063 तथा अन्य किसी जानकारी हेतु दूरभाष: 0522-2336115, वाट्सअप:9628372929 या ई-मेल: help@admissionscvtup.in का प्रयोग कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम को जानने के लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें। चयन होने पर बुलावा पत्र वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा, जिसे प्रिंट किया जा सकता है। चयन की सूचना अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जा रही है। यदि किसी अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ है, तो उसकी रैंक की जानकारी भी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी, और उसे अगले चरण का इंतजार करना होगा।

चयनित अभ्यर्थी को बुलावा पत्र की प्रति, सभी मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियों और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपने चयनित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। प्रवेश के समय, अभ्यर्थी को अपग्रेडेशन प्रक्रिया के अनुसार दो विकल्पों—FREEZE (स्थिर) और FLOAT (विस्थापित)—में से किसी एक का चयन करना होगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से भी संपर्क कर सकते हैं। 

Virtual Counsellor