ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Govt Degree College Lecturer Bharti: कॉलेज आवंटन को 26 जुलाई से विकल्प भरेंगे 418 प्रवक्ता

UP Govt Degree College Lecturer Bharti: कॉलेज आवंटन को 26 जुलाई से विकल्प भरेंगे 418 प्रवक्ता

UP Govt Degree College Lecturer Bharti: राजकीय डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता पद पर चयनित अभ्यर्थियों के कॉलेज आवंटन के लिए वेबसाइट www.upgdc.gov.in पर सोमवार से विकल्प लिए जाएंगे। पहले चरण में 11 विषयों...

UP Govt Degree College Lecturer Bharti: कॉलेज आवंटन को 26 जुलाई से विकल्प भरेंगे 418 प्रवक्ता
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजSun, 25 Jul 2021 10:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UP Govt Degree College Lecturer Bharti: राजकीय डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता पद पर चयनित अभ्यर्थियों के कॉलेज आवंटन के लिए वेबसाइट www.upgdc.gov.in पर सोमवार से विकल्प लिए जाएंगे। पहले चरण में 11 विषयों के 211 प्रवक्ताओं का कॉलेज आवंटन पिछले महीने हो चुका है। उसके बाद पहले से कार्यरत प्रवक्ताओं के ऑनलाइन तबादले के लिए प्रक्रिया रोक दी गई थी।

अब दूसरे चरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। बीएड, अंग्रेजी, हिन्दी, गृह विज्ञान, वनस्पति, भौतिकी व रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र और वाणिज्य के 418 प्रवक्ताओं को कॉलेज आवंटित होना है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज के अनुसार अभ्यर्थी 26 से 28 जुलाई तक ऑनलाइन विकल्प देंगे। 29 को एनआईसी में डाटा प्रोसेसिंग के बाद 30 जुलाई को कॉलेज आवंटन जारी कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत 2017 में राजकीय डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों में प्रवक्ताओं के 712 पदों के लिए आवेदन लिया था। नवंबर 2019 में लिखित परीक्षा कराकर सितंबर, 2020 में 662 पदों का रिजल्ट जारी हुआ।

Virtual Counsellor