ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरप्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं दो सगी बहनें, तो भविष्य में एक की फीस भरेगी UP सरकार, जानें कब लागू होगी योजना?

प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं दो सगी बहनें, तो भविष्य में एक की फीस भरेगी UP सरकार, जानें कब लागू होगी योजना?

उत्तर प्रदेश में अगर दो बहनें प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं तो एक बहन की फीस भविष्य में राज्य सरकार भर सकती है। इस योजना को लागू करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान किया जाएगा।

प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं दो सगी बहनें, तो भविष्य में एक की फीस भरेगी UP सरकार, जानें कब लागू होगी योजना?
Priyanka SharmaIANS,नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 08:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में अगर दो बहनें प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं तो एक बहन की फीस भविष्य में राज्य सरकार भर सकती है। इस योजना को लागू करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान किया जाएगा। बता दें, इस योजना के लागू होने के बाद, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली लाखों छात्राओं को फायदा मिलेगा।

न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, "अगर किसी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ती हैं तो उस स्कूल के मैनेजमेंट से एक की फीस माफ करने को कहा जाएगा। अगर मैनेजमेंट लेवल से यह संभव नहीं हुआ तो एक बहन की फीस राज्य सरकार भरेगी"

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे अगले साल के बजट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक इसके लिए एक करोड़ रुपए की टोकन राशि की व्यवस्था की जाएगी। मांग बढ़ने पर विभाग को और राशि दी जाएगी। अब योजना कब और कैसे लागू होगी, इसके बारे में जल्द ही जानकारी दे दी जाएगी। वहीं अगर एक बहन की फीस राज्य सरकार देती है, तो जाहिर है अभिभावकों के लिए ये राहत की बात होगी।