ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकिसान की बेटी अब बनेगी जज, UPPSC सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती में भी हो चुका है चयन

किसान की बेटी अब बनेगी जज, UPPSC सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती में भी हो चुका है चयन

सुल्तानपुर की बघराजपुर निवासी जान्हवी वर्मा को यूपीपीएससी पीसीएस जे में 5वां स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती में उन्होंने छठी रैंक हासिल की थी।

किसान की बेटी अब बनेगी जज, UPPSC सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती में भी हो चुका है चयन
Pankaj Vijayहिन्दुस्तान टीम,सुल्तानपुरThu, 31 Aug 2023 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू० डि०) परीक्षा-2022 के परिणाम  में सुल्तानपुर के बघराजपुर निवासी जान्हवी वर्मा को प्रदेश में पांचवा स्थान मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भादर में सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत हुई शीला वर्मा की पुत्री रामगंज कस्बे में पली-बढ़ी जान्हवी ने सुल्तानपुर स्थित महर्षि  विद्या मंदिर योगीवीर से  इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पंचवर्षीय एल एल बी में प्रवेश लिया था, वर्ष 2020 में  जान्हवी ने एल एल बी की परीक्षा में भी टॉप किया था।
 
जान्हवी ने 20 जून 2023 को घोषित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन हुआ था। जान्हवी ने इस परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया था। किसान परिवार में जन्मी जान्हवी दोस्तपुर ब्लाक की खालिसपुर दुर्गा गांव की मूल निवासी है, जान्हवी के पिता जगदीश वर्मा खेती व किसानी का कार्य करते है, इसके पूर्व में वह अपने गांव के प्रधान भी रहे है।

UPPSC PCS J Topper: पिता की पान की दुकान, पहले प्रयास में जज गईं बेटी, टॉपर निशि की कहानी

जान्हवी को अपने बड़े भाई आलोक वर्मा से सफलता की प्रेरणा मिली है, आलोक वर्तमान में बाराबंकी के फतेपुर ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। जान्हवी अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता -पिता को देती है,उसने कहा कि उनकी बेहतर परवरिश के कारण ही आज उसके भाई व उसे सफलता मिली है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें