ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी डीएलएड: दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश को भेजा प्रस्ताव

यूपी डीएलएड: दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश को भेजा प्रस्ताव

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) की दो लाख से अधिक सीटों पर 2019-20 सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ऑनलाइन आवेदन मई के दूसरे सप्ताह...

यूपी डीएलएड: दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश को भेजा प्रस्ताव
| वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज Thu, 28 Feb 2019 07:23 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) की दो लाख से अधिक सीटों पर 2019-20 सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ऑनलाइन आवेदन मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। पंजीकरण के साथ ही आवेदन शुल्क जमा होने लगेंगे।

जून के अंत तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हुए एक जुलाई से कक्षाएं चलेंगी। वर्तमान में डीएलएड के 2818 कॉलेजों में 211550 सीटें हैं। इनमें 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 2751 निजी कॉलेजों में 200950 सीटें शामिल हैं। 

हालांकि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की डिग्री पिछले साल मान्य होने के बाद से डीएलएड की पूछ न के बराबर रह गई है। 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने कुछ शर्तों के साथ 2018 के जून अंत में बीएड डिग्रीधारियों के लिए प्राइमरी स्कूल में शिक्षक भर्ती का रास्ता खोला था।

प्रयागराज। कनिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में एक मार्च को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होगी। टंकण परीक्षा दो मार्च को इसी केंद्र पर 11 बजे से होगी। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने दी। 

सत्र सीट    आवेदक.

2013    45,350    668696

2014    54,500    499227

2015    81,750    385433

2016-17    211550    719429

2018    211550    353140

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें