ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के लिए मांगी गई एग्जाम सेंटरों की सूची

यूपी डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के लिए मांगी गई एग्जाम सेंटरों की सूची

सितंबर में प्रस्तावित डीएलएड के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से केंद्रों की सूची मांगी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय ने सभी डीआईओएस को पत्र लिखकर 2...

यूपी डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के लिए मांगी गई एग्जाम सेंटरों की सूची
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 28 Aug 2021 10:49 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सितंबर में प्रस्तावित डीएलएड के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से केंद्रों की सूची मांगी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय ने सभी डीआईओएस को पत्र लिखकर 2 सितंबर तक केंद्रों की सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। कोविड महामारी को देखते हुए जारी गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन वगैरह का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाएगी। 

केंद्रों की धारण क्षमता न्यूनतम 300 होगी। परीक्षा केंद्र राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को बनाया जाएगा। उन्हीं स्कूलों को केंद्र बनाया जाएगा जहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो ताकि परीक्षा की निगरानी की जा सके। ऐसे केंद्र बनाए जाएंगे जिस परिसर में डीएलएड संस्थान संचालित न हो।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें