ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP DElEd : इंजीनियर कर रहे हैं D.EL.Ed , सरकारी टीचर बनने की है आस

UP DElEd : इंजीनियर कर रहे हैं D.EL.Ed , सरकारी टीचर बनने की है आस

बीटेक, बीसीए (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) और बीएससी कृषि जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले युवा सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने का सपना देख रहे हैं। डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड)...

UP DElEd : इंजीनियर कर रहे हैं D.EL.Ed , सरकारी टीचर बनने की है आस
संजोग मिश्र,प्रयागराजThu, 08 Aug 2019 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बीटेक, बीसीए (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) और बीएससी कृषि जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले युवा सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने का सपना देख रहे हैं। डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) के 2019-20 सत्र में जिन युवाओं ने दाखिला लिया है उनमें बड़ी संख्या में प्रोफेशनल कोर्स करने वाले शामिल है। गणित व जीव विज्ञान में बीएससी करने वाले कई युवाओं ने भी प्रवेश लिया है।

उत्तराखंड से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक उर्वेश कुमार यादव का कहना है कि पढ़ाने के प्रति उनकी रुचि है और सरकारी स्कूलों से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। लिहाजा डीएलएड में प्रवेश लिया है। फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायबरेली से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक सत्यम मिश्रा सरकारी नौकरी में जाना चाहते है। घरवालों की भी यही इच्छा थी इसलिए डीएलएड में प्रवेश लिया। 

NIOS D.El.Ed certificate 2019: जानें कब तक मिलेगा DElEd सर्टिफिकेट

शुआट्स से बीएससी कृषि करने वाले शहाब अहमद सिद्दीकी भी सरकारी नौकरी में जाने के इच्छुक हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक चंदौली की स्मिता का सपना टीचर बनना है। इसीलिए डीएलएड में दाखिला लिया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में इनका प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ है। डायट की 200 सीटों में से 158 पर प्रवेश पूरे हो चुके हैं। 

बची हुई सीटों पर 16 अगस्त से दूसरे चरण में दाखिला होगा। डायट प्राचार्य पीएन श्रीवास्तव का कहना है कि प्रोफेशनल कोर्स करने वाले युवाओं के सहायक अध्यापक बनने पर शैक्षिक गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार होगा। ये युवा अपने साथ बेहतर तकनीकी समझ लेकर भी आएंगे जिसके जरिए बदलते परिवेश और कम्प्यूटर युग में पठन-पाठन सुगम और लक्ष्य को प्राप्त करने वाला होगा।

Bihar D.El.Ed: बिहार के 52000 शिक्षक नहीं पढ़ा पाएंगे, बिना DElEd पढ़ाने वालों को होगी जेल

इन प्रोफेशनल कोर्स वालों ने लिया प्रवेश
बीटेक करने वाले अभिषेक यादव, आलोक कुमार गुप्ता, कृष्णनंद कुशवाहा, शिवम कुमार जायसवाल, रेशु अमन सोनकर, प्रदीप मिश्रा, रजनीश यादव, कृष्ण कुमार, सोमेश बाजपेई, विभूति नारायण, सौम्या, अस्मिता, विवेक कुमार, संदीप कुमार मिश्रा, राम मोहन पटेल, शिवम पांडेय, सूरज विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार मौर्य, बीसीए डिग्रीधारी रवीन्द्र सिंह व पूनम यादव और बीएससी कृषि पास रागिनी व शाहाब अहमद ने डीएलएड में प्रवेश लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें