UP board result 2017: 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप्र बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा और बोर्ड की सचिव शैल यादव ने यहां...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप्र बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा और बोर्ड की सचिव शैल यादव ने यहां परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 81.18 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.62 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है। यहां क्लिक कर देखें रिजल्ट।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों में पहुंच जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए विद्याथीर् अंकपत्र के विवरण नेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 6० लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरे थे। इनमें से पांच लाख 54 हजार 5०3 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
इसके अलावा, इस बार दो हजार से ज्यादा नकलची भी पकड़े गए थे। परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड किया गया था। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केंद्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा हो गया। इस बार 9० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन करवाया गया है। जबकि नकलची जिलों के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अलग से जांच करवाई गई है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी वो लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
दसवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर
UP Board Result 2017 : रिजल्ट के बाद तनाव से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें
