ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी बोर्ड 12 वीं टॉपर इंटरव्यू : बिना ट्यूशन और कोचिंग पढ़े अनुराग मलिक ने किया यूपी टॉप

यूपी बोर्ड 12 वीं टॉपर इंटरव्यू : बिना ट्यूशन और कोचिंग पढ़े अनुराग मलिक ने किया यूपी टॉप

यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हो गया है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही बड़ौत के श्रीराम इंटर कॉलेज के छात्रों ने टॉप किया है। इंटर में अनुराग मलिक ने 97 फीसदी मार्क्स...

यूपी बोर्ड 12 वीं टॉपर इंटरव्यू : बिना ट्यूशन और कोचिंग पढ़े अनुराग मलिक ने किया यूपी टॉप
Amit Guptaहिन्दुस्तान टीम,बागपत Sat, 27 Jun 2020 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हो गया है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही बड़ौत के श्रीराम इंटर कॉलेज के छात्रों ने टॉप किया है। इंटर में अनुराग मलिक ने 97 फीसदी मार्क्स लाकर टाॅप किया है जबकि हाईस्कूल में रिया जैन ने  96.67 फीसदी मार्क्स प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया  है। 

अनुराग ने हिन्दुस्तान से बातचीत में  कहा कि मैनें बहुत मन से पढ़ाई की थी। इसमें मेरे अध्यापकों के साथ साथ परिजनों का भी बहुत योगदान रहा। अनुराग ने इस सफलता के बाद भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे साथ साथ परिजनाें ने भी बहुत मेहनत की थी। पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है इसका पूरा टाइम टेबल बनाया। उन्हाेंने बताया कि वो आमतौर पर 15 से 16 घंटे पढाई करते थे। परीक्षा के दौरान 18 घंटे तक  पढ़ाई की। अनुराग मलिक के पिता का नाम प्रमोद मलिक है और वह ्बड़ौत के ही रहने वाले हैं। उनका बड़ौत में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। अनुराग बताते हैं कि बिना ट्यूशन के उन्होंने टॉप किया है। वह आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। अनुराग ने बताया कि सभी विषयों को एक तरह पढा। अनुराग ने बताया कि मम्मी कोई काम नहीं करने देती थी। वह सिर्फ पढ़ाई करने को कहती थीं। 

 

यहां देखें अपना रिजल्ट-

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े