ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP board result 2019: यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 को, लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे तेज चेक करें नतीजे

UP board result 2019: यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 को, लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे तेज चेक करें नतीजे

UP board result 2019: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 80.07  प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि...

UP board result 2019: यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 को, लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे तेज चेक करें नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 27 Apr 2019 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

UP board result 2019: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 80.07  प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए।

यहां देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड की 2019 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हिन्दुस्तान ने कदम उठाया है ताकि छात्र-छात्राओं को समय से सटीक परिणाम हासिल हो सकें।

2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 29 अप्रैल को नतीजे घोषित किए गए थे। यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। पूर्व में अमूमन यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें