ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरup board result 2019: देखें यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के जिलेवार नतीजे

up board result 2019: देखें यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के जिलेवार नतीजे

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 80.07  प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत...

up board result 2019: देखें यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल के जिलेवार नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 30 Apr 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 80.07  प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए। यहां देखिए हाईस्कूल और इंटर का जिलेवार रिजल्ट। हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंसी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है।

up board result 2019

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुफ्फरनगर जिले का रहा जहां 91.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा जहां 89.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल में सबसे खराब प्रदर्शन मिर्जापुर जिले का रहा जहां 67.64 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह, इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा जहां महज 48.62 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

यूपी बोर्ड रिजल्ट एक नजर में- 
हाई स्कूल व इंटर में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा। 

10वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019

12वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019

-हाई स्कूल में गौतम रघुवंशी व इंटर में तनु तोमर ने किया टॉप
हाईस्कूल 
80.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
लड़िकयां 83.98 प्रतिशत
लड़के – 76.66 प्रतिशत
लड़कियां 7.32 प्रतिशत अधिक संख्या में पास हुईं

इंटरमीडिएट
कुल परिणाम – 70.06 प्रतिशत
छात्राएं – 76.46, छात्र- 64.40 प्रतिशत उत्तीर्ण
छात्राओं का परिणाम लड़कों से 12.06 प्रतिशत आगे

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज ने शनिवार को रिजल्ट जारी किया। हाइस्कूल के लिये जिले का परिणाम बेहतर रहा। पिछ्ले साल की तुलना में इस साल जिले का सफलता प्रतिशत 1.55 प्रतिशत बढ़ा। वर्ष 2018 मे जिले का सफलता प्रतिशत 75.30 प्रतिशत था, जबकी वर्ष 2019 मे यह बढ़कर 76.85 फीसदी हो गया।

 

up board result 2019   up board result   sarkari result 2019  up result nic in 2019   high school
up board result 2019   up board result   sarkari result 2019  up result nic in 2019   high school
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें