ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी बोर्ड रिजल्ट 2018: यूपी बोर्ड कॉपी मूल्यांकन-दूसरे दिन भी 50 फीसदी गायब रहे परीक्षक

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018: यूपी बोर्ड कॉपी मूल्यांकन-दूसरे दिन भी 50 फीसदी गायब रहे परीक्षक

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन व्यवस्था दूसरे दिन भी चौपट रही। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के बावजूद मूल्यांकन केंद्रों से करीब पचास फीसदी परीक्षक व उप्रधान परीक्षक नदारद रहे। ऐसे में तय लक्ष्य...

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018: यूपी बोर्ड कॉपी मूल्यांकन-दूसरे दिन भी 50 फीसदी गायब रहे परीक्षक
कार्यालय संवाददाता ,लखनऊTue, 20 Mar 2018 08:08 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन व्यवस्था दूसरे दिन भी चौपट रही। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के बावजूद मूल्यांकन केंद्रों से करीब पचास फीसदी परीक्षक व उप्रधान परीक्षक नदारद रहे। ऐसे में तय लक्ष्य के मुताबिक कापियां नहीं जांची जा सकी। डीआईओएस ने एक बार फिर सभी गैर हाजिर परीक्षकों व उप्रधन परीक्षकों को ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है। 

रविवार को अमीनाबाद इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर डीएचई की संख्या नहीं बढ़ी। हांलाकि पहले दिन की अपेक्षा 16 परीक्षक अधिक आए। यहां कुल 1801 कॉपियां जांची गईं। वहीं राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में दूसरे दिन व्यवस्था में कुछ सुधार देखने को मिला। यहं रविवार को कापी जांचने का काम शुरू हुआ। यहां 9146 कॉपियां जांची गईं। इसी तरह राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद में 11507 कॉपियां जांची जा सकीं। राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में 19222 और नेशनल इंटर कॉलेज में कुल 18322 कॉपियां चेक हो गईं।

नोटिस के बाद अब कार्रवाई तय
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सोमवार से जो भी परीक्षक व उपप्रधान परीक्षक गैर हाजिर रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Virtual Counsellor