ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP board result 2018: कॉपियों के मूल्यांकन का समय दो घंटे और बढ़ाया

UP board result 2018: कॉपियों के मूल्यांकन का समय दो घंटे और बढ़ाया

यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को मंगलवार को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि सुबह 10 की बजाय 9 और...

UP board result 2018: कॉपियों के मूल्यांकन का समय दो घंटे और बढ़ाया
वरिष्ठ संवाददाता,इलाहाबाद Wed, 21 Mar 2018 08:40 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को मंगलवार को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि सुबह 10 की बजाय 9 और शाम को पांच की बजाय छह बजे तक कॉपियों का मूल्यांकन कराया जाए। 

चौथे दिन भी 50 फीसदी से कम परीक्षक पहुंचे। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के चौथे दिन मंगलवार को 6465 परीक्षकों में 3034 जबकि 654 उप प्रधान परीक्षकों में 554 ने रिपोर्ट किया। 

कंट्रोल रूम को मिली सूचना के मुताबिक 158484 कॉपियां जांची गई। जीआईसी में 21825, सीएवी 18430, जीजीआईसी 26515, जमुना क्रिश्चियन 24270, क्रास्थवेट 21099, केसर विद्यापीठ 8055, भारत स्काउट 3600, जगत तारन 11200 और अग्रसेन इंटर कॉलेज में 23500 कॉपियां जांचीं गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें