UP Board Result 2018 - UP High school result 2018 and UP Intermediate result 2018 - UPMSP Class 10 result, UPMSP Class 12 result: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को 12.30 बजे जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स परिणाम का प्रतिशत इस बार कम होने की आशंका जताई जा रही है। परीक्षा करवाने वाले केंद्र प्रभारियों और कॉपी जांचने वाले शिक्षकों की माने तो इम्तिहान के दौरान की गई सख्ती का असर 29 अप्रैल को घोषित हो रहे परिणाम पर देखने को मिलेगा।
10वीं-12वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत 66.37 लाख परीक्षार्थियों में से 11.29 लाख (17 प्रतिशत) ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। इनमें 469279 इंटर के हैं जिनका फेल होना तय है। 10वीं की परीक्षा छोड़ने वाले 660507 छात्र-छात्रओं में से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के फेल होने की आशंका है।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होने के कारण पिछले सालों की तरह अंधाधुंध नकल नहीं हो सकी।
कुछ स्कूलों जहां सीसीटीवी कैमरे में वॉयस रिकार्डर नहीं था, वहां बोल-बोल कर नकल कराने की कोशिश हुई लेकिन गणित, अंग्रेजी व विज्ञान जैसे विषयों में यह फामरूला भी काम नहीं आया। यही कारण था कि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने कॉपियां सादी ही छोड़ दी थी। परीक्षकों की मानें तो मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों को पास होने लायक नंबर तक नहीं मिल पाए हैं।
अबकी बार परीक्षा में नकल पर उचित लगाम लगी है। निश्चित रूप से रिजल्ट कम रहेगा क्योंकि बच्चों को इतनी सख्ती का अनुमान नहीं था। सरकार से उम्मीद है कि शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भी कड़े कदम उठाएगी।-शशिकान्त मिश्र, प्रधानाचार्य ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा