ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP board result 2018: यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट फाइनल राउंड में, आज जारी होगा रिजल्ट

UP board result 2018: यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट फाइनल राउंड में, आज जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2018 परीक्षा का पूरा रिजल्ट फाइनल हो गया है। परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद किन्हीं कारणों से जिन बच्चों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके हैं, उसे मंगाया...

UP board result 2018: यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट फाइनल राउंड में, आज जारी होगा रिजल्ट
वरिष्ठ संवाददाता,इलाहाबाद Sun, 29 Apr 2018 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2018 परीक्षा का पूरा रिजल्ट फाइनल हो गया है। परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद किन्हीं कारणों से जिन बच्चों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके हैं, उसे मंगाया जा रहा है। आज 12.30 बजे बोर्ड मुख्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा परिणामों की घोषणा करेंगे। 

रिजल्ट आप लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकेंगे। इस लिंक पर क्लिक करें और चेक करें रिजल्ट

10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए इसलिंक पर क्लिक करें

12वीं का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

UP Board Result 2018 का ऐलान 29 अप्रैल को, अभी चल रहा है क्रॉस चेकिंग का काम

10वीं-12वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत 66.37 लाख परीक्षार्थियों में से 11.29 लाख (17 प्रतिशत) ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर छात्र-छात्राओं की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा के नंबर चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है। अब क्रॉस चेकिंग हो रही है। 

UP board result 2018: रिजल्ट के 10 दिन बाद अपलोड करेंगे टॉपर्स की कॉपियां

इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर सबकी नजर टिकी हुई है। प्रदेश सरकार ने परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन निर्धारण, केंद्रों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता की थी जिस कारण रिकार्ड संख्या में बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस साल सबसे पहले 6 फरवरी को परीक्षा शुरू हुई और सबसे पहले परिणाम भी घोषित किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें