ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Board Result 2018: 20 टॉपरों की कॉपी वेबसाइट पर होगी अपलोड

UP Board Result 2018: 20 टॉपरों की कॉपी वेबसाइट पर होगी अपलोड

up board class 10 and class 12 results 2018: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का 17 मार्च से प्रदेश के 247 केंद्रों पर मूल्यांकन होगा। 10वीं-12वीं के टॉप 20 छात्र-छात्रओं की...

UP Board Result 2018: 20 टॉपरों की कॉपी वेबसाइट पर होगी अपलोड
इलाहाबाद। हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Apr 2018 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

up board class 10 and class 12 results 2018: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का 17 मार्च से प्रदेश के 247 केंद्रों पर मूल्यांकन होगा। 10वीं-12वीं के टॉप 20 छात्र-छात्रओं की कॉपियां इस साल वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएंगी इसलिए सावधानीपूर्वक और संवेदनशील तरीके से कॉपियां जांचने के निर्देश दिए जा रहे हैं। पहले 10वीं की उत्तरपुस्तिकाएं जंचवाने की तैयारी है ताकि इसका परिणाम जल्द दिया जा सके। कॉपियां जांचने के लिए 1.45 लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में होग। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ये निर्देश देते हुए यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को बेहतर ढंग से कराए जाने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टॉप 20 परीक्षार्थियों की कॉपियां ऑनलाइन की जाएगी। मूल्यांकन केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मैनेजमेंट के लोगों का प्रवेश निषेध होगा।
 

Virtual Counsellor