ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Board result 2017: 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, यहां पढ़ें हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट की खास बातें

UP Board result 2017: 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, यहां पढ़ें हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट की खास बातें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड upmsp) आज हाईस्कूल (यूपी 10वीं) और इंटरमीडिएट (यूपी 12वीं) परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। यूपी में हाईस्कूल में 81.18 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.62...

Anuradha.pandey1प्रमुख संवाददाता,इलाहाबादFri, 09 Jun 2017 07:02 PM

UP Board result 2017: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, हाईस्कूल में 81.18% और इंटरमीडिएट में 82.62% स्टूडेंट्स पास

UP Board result 2017: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी, हाईस्कूल में 81.18% और इंटरमीडिएट में 82.62%  स्टूडेंट्स पास1 / 5

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 6.48 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 5.37 प्रतिशत कम परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

2016 में हाईस्कूल के 87.66 प्रतिशत और इंटरमीडिएट के 87.99 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल में जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसे 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में भी फतेहपुर की ही छात्रा ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट की टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम फतेहपुर की छात्रा प्रियांशी तिवारी को 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: UP Board 10th Result: 95.83% के साथ तेजस्वी ने किया टॉप, पढ़ें पूरी लिस्ट

UP Board result 2017: यहां देखें 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की जिलेवार लिस्ट

www.livehindustan.com पर देंखे  UP Board result 2017 
यूपी बोर्ड का रिजल्ट  www.livehindustan.com  पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। स्टूडेंट्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 'हिन्दुस्तान' ने यह कदम उठाया है। जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, वो रिजल्ट घोषित होने पर इस लिंक पर क्लिक कर अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और रोल नंबर इसमें डालना होगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 UP Board result 2017 12वीं का रिजल्ट अलर्ट पाने और रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें

 UP Board result 2017 10वीं का रिजल्ट अलर्ट पाने और रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें: 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी बनीं टॉपर

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की प्रेस कांफ्रेंस यहां देखें

हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट की खास बातें

हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट की खास बातें2 / 5

हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 30 विद्यार्थी हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 87 विद्यार्थियों के नाम हैं। खास बात यह है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी यूपी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। हाईस्कूल में 76.75 प्रतिशत छात्रों की तुलना में 86.50 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। स्पष्ट है कि छात्रों की तुलना में 9.75 प्रतिशत अधिक छात्राएं कामयाब हुई हैं। इसी प्रकार इंटर में 77.16 प्रतिशत छात्रों की तुलना में 88.80 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। इंटर में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 11.64 प्रतिशत अधिक रहा। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने शुक्रवार को रिजल्ट घोषित किए। बोर्ड सचिव श्रीमती शैल यादव ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर दोनों में मऊ जिले का परिणाम यूपी के बाकी जिलों की तुलना में सबसे बेहतर रहा।

हाईस्कूल रिजल्ट की खास बातें-

-परीक्षार्थियों की संख्या 348243 की कमी।

-परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 6.48 प्रतिशत की कमी।

-छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 8.07 प्रतिशत की कमी।

-छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.61 प्रतिशत की कमी।

-संस्थागत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 8.32 प्रतिशत की कमी।

-संस्थागत छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.73 प्रतिशत की कमी।

-व्यक्तिगत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.39 प्रतिशत की कमी।

-व्यक्तिगत छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.97 प्रतिशत की वृद्धि।

-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में 9.75 प्रतिशत अधिक रहा।

 

इंटरमीडिएट रिजल्ट की खास बातें-

-पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या में 417249 की कमी।

-संपूर्ण परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.37 प्रतिशत की कमी।

-छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.19 प्रतिशत की कमी।

-छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.68 प्रतिशत की कमी।

-ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 10.27 प्रतिशत की कमी।

-प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 3.93 प्रतिशत की कमी।

-द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 11.51 प्रतिशत की वृृद्धि

-तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.22 प्रतिशत की वृद्धि।

ये रहे 10वीं हाई स्कूल के टॉपर

ये रहे 10वीं हाई स्कूल के टॉपर 3 / 5

दसवीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने टॉप किया है यहां पढ़ें दसवीं के 30 टॉपर्स

 1. तेजस्वी देवी- 95.83 प्रतिशत- जय मां एसजीएमआईसी राधानगर, फतेहपुर
2. क्षितिज सिंह- 95.33 प्रतिशत- लखनऊ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, माधवगंज, हरदोई
3.नवनीत कुमार दिवाकर- 95.83 प्रतिशत- लखनऊ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल- हरदोई 
4. प्रगति सिंह- 95.33 प्रतिशत-  पायोनियर मांटेसरी इंटर कालेज, लखपेराबाग, बाराबंकी
5. अमीना खातून- 95.33 प्रतिशत- प्रतिभा एसएनआईसी नरैनी, बाराबंकी
6. रवि पटेल- 95.17 प्रतिशत- लखनऊ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल- हरदोई
7. प्रियांशु वर्मा- 95.17 प्रतिशत- श्री साईं इंटर कालेज जैदपुर, बाराबंकी
8. निशा यादव- 95 प्रतिशत- सरदार पटेल इंटर कालेज- जरौली- कानपुर
9. प्रिया अवस्थी- 95 प्रतिशत- सरदार पटेल कालेज- जरौली- कानपुर
10. उषा देवी- 95प्रतिशत- जय मां एसजीेएमआईसी राधानगर, फतेहपुर
11. अंशुमन मिश्रा- 94.83 प्रतिशत- बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, कानपुर
12. रितेक सक्सेना- 94.67प्रतिशत- डीडीएसवीएमआईसी, चंदौसी मार्ग, बदायूं
13. आदर्श मिश्रा- 94. 67 प्रतिशत- वीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर
14. आस्था - 94.67 प्रतिशत- सरस्वती विद्या मंदिर, जेके कादीपुर, सुल्तानपुर
15. सोम पाल- 95.83 प्रतिशत श्रीएल प्रसाद एसवीएमआईसी- नवाबगंज बरेली
16. शिखर गुप्ता- 94.50 प्रतिशत- लखनऊ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, माधवगंज, हरदोई
17. अनंत मिश्रा- 94.50 प्रतिशत- वीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, कानपुर
18. दीक्षा- 94.50 प्रतिशत- जय मां एसजीएमआईसी राधानगर, फतेहपुर
19. साक्षी त्रिपाठी- 94.50 प्रतिशत- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जेके कादीपुर, सुल्तानपुर
20. महिमा यादव- 94.50 प्रतिशत- एस देवी इंटर कालेज, मधुबन, मऊ
21. चिराग गौतम- 94.33 प्रतिशत- केएम लाल एसवीएमआईसी गढ़ हापुड़
22. प्राची मिश्रा- 94.33 प्रतिशत- शिवाजी इंटर कालेज, आरा, कानपुर
23. प्राची पटेल- 94.33प्रतिशत- बृज बिहारी सहाय इंटर कालेज, शिवकुटी, इलाहाबाद
24. शिवांगी सिंह- 94.17 प्रतिशत- एसबीपी सिंह बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल, नैनी, इलाहाबाद
25. अंशिका श्रीवास्तव- 94.17 प्रतिशत- सरस्वती विद्या मंदिर, जेके कादीपुर, सुल्तानपुर
26. श्रद्धा त्रिपाठी- 94.17 प्रतिशत- एसएसवी इंटर कालेज अमीला, मऊ
27. अनामिका सिंह- 94 प्रतिशत- संत साईं नाथ इंटर कालेज- डिबियापुर, औरैया
28. अर्चना पांडेय- 94 प्रतिशत- जय मां एसजीएमआईसी राधानगर, फतेहपुर
29. श्रेया सिंह- 94 प्रतिशत- चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल, आजमगढ़
30. ब्यूटी प्रजापति- 94 प्रतिशत- एस देवी इंटर कालेज, मधुबन, मऊ 

ये रहे 12वीं के टॉपर

ये रहे 12वीं के टॉपर4 / 5

यहां देखें 12वीं के टॉप 10 टॉपर्स के बारे में

प्रियांशी तिवारी 481 नंबर 96.20 % साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेपुर।

भावना 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से राजपुर कानपुर देहात से

सोनम सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेपुर।

विजय लक्ष्मी सिंह 479 नंबर 95.80 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर

प्रियंका द्विवेदी अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से श्रीमती रामा ए गर्ल आईसी देवीगंज फतेहपुर।

अनुराधा पांडे अंक 477, प्रतिशत 95.40 साइंस वर्ग से जय मा एसजीएमआई राधानगर फतेपुर

यसवीर सिंह अंक 476, प्रतिशत- 95.20 साइंस वर्ग लखनऊ पब्लिक एचएसएस मधुगंज हरदोई

दर्शिका सिंह, अंक 476 प्रतिशत 95.20 साइंस वर्ग से एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर

अनुराग वर्मा, अंक 475 प्रतिशद 95, सीता बाल बीएमआईसी रघुवंशपुरम  फतेहपुर

शताक्षी मिश्रा अंक 475 प्रतिश 95, साइंस वर्ग पं आरपीएमआईसी यशोदा नगर कानपुर

5466531 परीक्षार्थियों ने दी थी परिक्षा

5466531 परीक्षार्थियों ने  दी थी परिक्षा5 / 5

बरती गई थी सख्ती
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद परीक्षा के दौरान जिलों में अफसरों ने नकल पर खासी सख्ती बरती। जिसके कारण स्कूलों में मकल पर लगाम लगी। बोर्ड ने इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की कॉपियां दोबारा जांचने के आदेश दिए थे। इसे सख्ती का ही असर कहेंगे कि 2017 की परीक्षा में यूपी बोर्ड ने सामूहिक नकल की शिकायत पर 72 केन्द्रों की एक-एक पाली की परीक्षा निरस्त की जबकि 91 स्कूलों को डिबार कर दिया।

इतने छात्रों ने दी थी परिक्षा
5466531 परीक्षार्थियों ने परिक्षा दी थी। प्रदेश की आठ जेलों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था जिनमें 222 कैदी (हाईस्कूल 104 और इंटरमीडिएट 118) पंजीकृत थे। ऑनलाइन पंजीकरण के कारण 2016 की तुलना में इस साल 10वीं व 12वीं में क्रमश: 345039 व 415422 परीक्षार्थी कम हो गए थे। यूपी बोर्ड की 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं 2017 में 10वीं और 12वीं में क्रमश: 3404715 व 2656319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 10वीं के 389658 और 12वीं के 204845 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। 

इन दिनों हुई थीं परिक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं क्लास) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा 16 मार्च को हिंदी के पेपर के साथ शुरू हुई थीं और 1 अप्रैल को समाप्त हुई, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 मार्च को सैन्य विज्ञान से शुरू हुई और 21 अप्रैल को लाइब्रेरी साइंस के साथ समाप्त हुई थी। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट मई में ही जारी कर दिया गया था।