ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Board Exam Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

UP Board Exam Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

UP Board Exam Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी ( UP Board Time Table 2021 ) जारी कर दी है। 18 सितम्बर से शुरू होकर छह अक्तूबर तक होने वाली परीक्षा...

UP Board Exam Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
कार्यालय संवाददाता,लखनऊThu, 09 Sep 2021 08:10 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UP Board Exam Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी ( UP Board Time Table 2021 ) जारी कर दी है। 18 सितम्बर से शुरू होकर छह अक्तूबर तक होने वाली परीक्षा करीब सवा दो घंटे की होगी। दो पाली में होने वाली परीक्षा के अन्तर्गत पहली पाली सुबह आठ से 10.15 तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से  4.15 तक होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटर के 2895 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड ने विस्तृत समय सारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

18 सितम्बर: 
पहली पाली: हाईस्कूल प्रारंभिक हिन्दी 
दूसरी पाली: इंटर प्रारंभिक हिन्दी 

20 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की अरबी, फारसी, पाली, इंटर की संगीत गायन, वादन और नृत्यकला
दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत गायन

21 सितम्बर: 
पहली पाली: हाईस्कूल की गृहविभान इंटर में उर्दू, गुजराती, पंजाबी बंग्ला, मराठी, असामी व अन्य भाषाएं
दूसरी पाली: बहीखाता एवं लेखाशास्त्र

22 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की चित्रकला, रंजनकला, इंटर की सैन्य विज्ञान 
दूसरी पाली: इंटर की कम्प्यूटर, गृह विज्ञान, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार

23 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की संस्कृत, इंटर की चित्रकला
दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत वादन, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल

24 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की अंग्रेजी

25 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की वाणिज्य, अरबी, फारसी एवं पाली
दूसरी पाली: हाई स्कूल की सिलाई, इंटर की अंग्रेजी

27 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान

28 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की कृषि, इंटर की गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी
दूसरी पाली: हाईस्कूल की रसायन विज्ञान, इतिहास

30 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की विज्ञान, इंटर की मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र

04 अक्तूबर:
पहली पाली: हाईस्कूल की गणित
दूसरी पाली: इंटर की अर्थशास्त्र और भौतिक विज्ञान

06 अक्तूबर:
दूसरी पाली: इंटर की नागरिक शास्त्र 

विस्तृत टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं बदलेंगे
यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा सिर्फ लिखित आधार पर होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्र-छात्राओं को जो अंक पूर्व में मिले हैं वही मान्य होंगे। हालांकि बोर्ड उन अभ्यर्थियों को मौका देगा जो वर्ष 2021 की इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित थे। अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। 

Virtual Counsellor