ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUP Board Class 10, 12 Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का फर्जी टाइम-टेबल वायरल, बोर्ड सचिव ने बताई सच्चाई

UP Board Class 10, 12 Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का फर्जी टाइम-टेबल वायरल, बोर्ड सचिव ने बताई सच्चाई

UP Board Class 10, 12 Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नए शेड्यूल जारी होने के इंतजार के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी परीक्षा टाइम-टेबल वायरल हो गया है। इस फर्जी बोर्ड परीक्षा...

UP Board Class 10, 12 Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का फर्जी टाइम-टेबल वायरल, बोर्ड सचिव ने बताई सच्चाई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 17 May 2021 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Board Class 10, 12 Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नए शेड्यूल जारी होने के इंतजार के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी परीक्षा टाइम-टेबल वायरल हो गया है। इस फर्जी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम को लेकर उत्तरप प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने बयान जारी कर  कहा है यह परीक्षा कार्यक्रम बिल्कुल फर्जी है, यूपी बोर्ड ने अभी तक कोई परीक्षा कार्यक्रम तैयार नहीं किया है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा, "यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का एक शेड्यूल  जिसमें 5 जून से 25 जून 2021 तक परीक्षा होने की बात कही गई है वह पूरी तरह से फर्जी है। यह फर्जी परीक्षा कार्यक्रम 17 मई को सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। छात्रों से आग्रह है इस फर्जी शेड्यूल को इग्नोर करें। फेक न्यूज फैलाने में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ यूपी बोर्ड एफआईआर दर्ज कराएगा।"

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी इस संबंध में सफाई दी है कि यूपी बोर्ड की ओर से अभी कोई भी परीक्षा टाइम-टेबल जारी नहीं किया गया है।

इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) की परीक्षा के लिए करीब 56 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 08 मई से शुरू होनी थीं लेकिन कोरोना महामारी के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया है।

UP Board 10th, 12th Exam 2021 : यूपीएमएसपी हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाओं पर अभी फैसला नहीं, छात्र 20 मई के बाद पा सकेंगे अपडेट

15 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षओं को स्थगित करने का फैसला किया था। सरकार ने यह फैसला राज्य में पंचायत चुनाव की तिथियों में बदलाव और कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें