Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th High School Result 2024 on upmspeduin check score
UP Board 10th Result 2024:  जानें- कब जारी होंगे हाई स्कूल के परिणाम, यहां देख सकेंगे सबसे पहले

UP Board 10th Result 2024: जानें- कब जारी होंगे हाई स्कूल के परिणाम, यहां देख सकेंगे सबसे पहले

संक्षेप: UP बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे जान लें रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जाएगी। आइए जानते हैं कब जारी घोषित होगा 10वीं

Sun, 10 March 2024 03:02 PMPriyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

UP Board 10th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी), प्रयागराज ने 9 मार्च, 2024 को यूपी बोर्ड हाई स्कूल या यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा को पूरा किया। अब उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो जाने के बाद छात्र बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से परिणाम की तारीख और समय को लेकर कोई जानकारी  शेयर नहीं की है। इसी के साथ बता दें, 10वीं परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी और 31 मार्च तक चलेगी। इस बीच, होली के त्योहार के कारण मूल्यांकन कार्य 24 से 26 मार्च तक स्थगित रहेगा। यूपी बोर्ड ने कहा है, मूल्यांकन प्रक्रिया का कार्य 13 तीन के भीतर समाप्त किया जाएगा। जिसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यूपी बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों की बात करें तो साल 2024 के लिए 10वीं परीक्षा में 29,47,311 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस साल कक्षा 10वीं-12वीं में कुल 55,25,308  छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

बता दें, 10वीं परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लगभग 94,802 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य के कुल 131 केंद्रों पर किया जाएगा।

UPMSP ने 22 फरवरी से 9 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से अपने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाई स्कूल परिणाम 2024 देख सकेंगे। यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं हाई स्कूल परिणाम 2024 के साथ, बोर्ड अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर पास प्रतिशत, टॉपर की लिस्ट और परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की घोषणा भी करेगा।

UP Board- यहां जानिए कक्षा 10वीं से जुड़ी जरूरी जानकारी

- यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक किया गया था।

- यूपी बोर्ड हाई स्कूल परिणाम 2024 अप्रैल महीने के पहले सप्ताह  में जारी हो सकता है। हालांकि ये समय अभी अस्थायी है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करेगा।

- यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है, रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

- यूपी बोर्ड हाई स्कूल की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी, जिसका कार्य  31 मार्च 2024 तक चलेगा।

- यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट सीधा लिंक: यहां क्लिक करें ( लिंक रिजल्ट घोषित होने के बाद जल्द ही एक्टिव होगा)

Priyanka Sharma

लेखक के बारे में

Priyanka Sharma
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।