ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी बीएड 2018 के नतीजों का ऐलान, 1174 के नतीजे रोके गए, जानिए वजह

यूपी बीएड 2018 के नतीजों का ऐलान, 1174 के नतीजे रोके गए, जानिए वजह

UP B.Ed JEE result 2018: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इलाहाबाद के अभिषेक अवस्थी ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, आगरा की जिमी सौरभ प्रदेश में दूसरे...

यूपी बीएड 2018 के नतीजों का ऐलान, 1174 के नतीजे रोके गए, जानिए वजह
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता Fri, 27 Apr 2018 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

UP B.Ed JEE result 2018: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इलाहाबाद के अभिषेक अवस्थी ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, आगरा की जिमी सौरभ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही हैं। गोरखपुर के सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को ये नतीजे जारी किए हैं। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह के साथ बीएड आयोजन मंडल के सदस्य शामिल रहे। परीक्षा समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि अभ्यर्थी यह नतीजे  विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in और बीएड की वेबसाइट www.upbed.nic.in पर देख सकते हैं। 

1174 के नतीजे रोके गए 
जेईई बीएड-2018 में 2.33 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रवेश परीक्षा बीती 11 अप्रैल को हुई। परीक्षा में 2.10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि  कुल 2,09,241 अभ्यर्थियों के नतीजे जारी किए गए हैं। जिनमें कुल 84,266 पुरुष अभ्यर्थी और 1,26,169 महिला अभ्यर्थियों के नतीजे जारी किए गए हैं। 1,174 अभ्यर्थियों ने सिर्फ एक पेपर की परीक्षा दी थी। इसलिए नतीजे जारी नहीं किए गए। दस मामले नकल के थे। 

10 टॉप में छाए पुरुष अभ्यर्थी 
बीएड-2018 में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों ने कम आवेदन किए। बावजूद टॉप टेन में सिर्फ एक महिला अभ्यर्थी जगह बना पाई है। इनमें, दूसरे स्थान पर रहने वाले आगरा की जिम्मी सौरभ शामिल हैं। इनके अलावा, सारे पुरुष अभ्यर्थियों ने टॉप टेन में जगह पाई है। 

एक जून से होगी काउंसलिंग 
बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी। इस बार काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग सेंटर पर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है। इस बार डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। काउंसलिंग के दौरान वह ऑनलाइन ही अपने विकल्प भरेंगे। मेरिट के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। इस बार काउंसलिंग की फीस भी बढ़ाई जा रही है। पिछले वर्ष यह 500 रुपये थी। जिसे बढ़ाकर 750 रुपये किया जा रहा है। 


बीएड-2018 के टॉप टेन अभ्यर्थी 

नाम शहर 
1. अभिषेक कुमार अवस्थी इलाहाबाद 
2. जिम्मी सौरभ आगरा 
3. सत्येन्द्र कुमार मिश्र गोरखपुर 
4. राजीव कुमार पाण्डे फैजाबाद 
5. शिव शंकर इलाहाबाद
6. राहुल कुमार पाण्डेय फैजाबाद
7. रवीश कुमार वाराणसी
8. आकाश पाण्डेय वाराणसी
9. देवेन्द्र कुमार मेरठ
10. संजय राजपूत झांसी 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें