ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी के 13 जिलों में 26 अप्रैल को होने वाली सेना भर्ती रैली परीक्षा स्थगित

यूपी के 13 जिलों में 26 अप्रैल को होने वाली सेना भर्ती रैली परीक्षा स्थगित

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 26 अप्रैल को प्रस्तावित सेना भर्ती रैली परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते अब 31 मई को होगी। मध्य कमान के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सेना भर्ती रैली का आयोजन दो से...

यूपी के 13 जिलों में 26 अप्रैल को होने वाली सेना भर्ती रैली परीक्षा स्थगित
एजेंसी,लखनऊMon, 13 Apr 2020 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 26 अप्रैल को प्रस्तावित सेना भर्ती रैली परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते अब 31 मई को होगी। मध्य कमान के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सेना भर्ती रैली का आयोजन दो से 2० फरवरी के बीच फतेहपुर में किया गया था। इस भर्ती रैली की लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड मे आयोजित होनी थी।

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण होने के कारण लिखित परीक्षा की तारीख बदल कर 31 मई कर दी गयी है। इसमे किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण निर्देश आने या कोई भी फेरबदल होने पर सूचित किया जायेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में अब तक 9152 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण के चलते 308 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 7987 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 141 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 857 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

यूपी में कोरोना के 550 मरीजों में से 47 हुए ठीक
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है। वहीं 47 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं और वे इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

Virtual Counsellor